कुरुक्षेत्र 22 दिसंबर हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा-2023 में हिस्सा लेने का आह्वान किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों के साथ परीक्षा विषय पर ऑनलाइन चर्चा करेंगे, इसके लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से उक्त अधिकारियों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए है।