समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को भी किया जाएगा सम्मानित
करनाल, 8 मार्च : सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप स्मृति भवन में राजपूत सभा की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया की 16 मार्च सुबह 10 बजे राजपूत समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट खिलाडिय़ों और बिना दहेज के शादी करने वाले परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता राजपूत सभा के प्रधान डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर महासचिव बृजपाल राणा, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह नंबरदार, कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह पंवार, प्रदीप सिंह पधाना,  गुरदीप सिंह बीजना, बिशपाल राणा, दीपक राणा, भूप सिंह कतलाहेडी, तेजपाल सिंह चौहान, प्रवीण सिंह चौहान, रामपाल सिंह   गौरव मैनेजर अरड़ाना,दीपक मैनेजर सहित सभा के पदाधिकारियो ने अपने विचार रखें।  प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह महासचिव बृजपाल राणा, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह नंबरदार ने बताया कि वर्ष 2022 से 2024 तक के ऐसे छात्र जिनका नीट, जेईई, क्लैट, एनडीए, बी आर्च तथा उनके समकक्ष परीक्षा पास की और सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया वह इन्हीं के समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ ऐसे उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया जाएगा जो मान्यता प्राप्त किसी भी खेल प्रतियोगिता में करनाल जिले में प्रथम, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे तथा ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पार्टिसपेशन किया है। इसके अलावा करनाल जिले के जिन परिवारों ने बिना दहेज के शादी की है उन्हें भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दहेज एक सामाजिक बुराई है जब तक इस दहेज रुपी दानव को समाप्त नहीं किया जाएगा, समाज की तरक्की में यह बड़ा रोड़ा बना रहेगा।इसलिए राजपूत समाज के लोग बिना दहेज के शादी करें ताकि शादियों पर अनावश्यक खर्चों से बचा जा सके और दहेज की बलि चढ़ने वाली बेटियां सुरक्षित रह सके। जिन्हें 16 मार्च को सम्मानित किया जाएगा ऐसे छात्र, खिलाड़ी और दहेज न लेने वाले लोग दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *