हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला व सदस्यों ने 75 से ज्यादा शिकायतों पर की सुनवाई, जायज समस्याओं का हल करने के लिए आयोग कर रहा है काम, झूठी शिकायत या मुकद्दमा दर्ज करवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी होगी कार्रवाई, अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन व सदस्यों ने 3 घंटे की मैराथन मीटिंग में एक-एक व्यक्ति की समस्या को सुना ध्यान से
कुरुक्षेत्र 6 मार्च। हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डा.रविंद्र बलियाला ने कहा कि अनुसूचित जाति के हर पीड़ित व्यक्ति को निर्धारित समय अवधि में उचित न्याय मिलेगा। इस विषय को गंभीरता से लेकर आयोग कार्य कर रहा है। इस आयोग की पूरी टीम एक-एक व्यक्ति की शिकायत को बड़े ध्यान से सुनवाई करने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।
आयोग के चेयरमैन डा. रविन्द्र बलियाला वीरवार को देर सायं नए लघु सचिवालय के सभागार में अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इससे पहले चेयरमैन डा. रविन्द्र बलियाला, आयोग के वाइस चेयरमैन विजेन्द्र बडगुज्जर, सदस्य मीना नारवाल, सदस्य पारा राम ने सेक्टर 17 पंचकुला निवासी ऋषिपाल, गांव बण निवासी लता रानी, गांव कलसाना निवासी सरनजीत कौर, गांव शेरगढ़ निवासी साजन कुमार, गांव यारा निवासी सुमन देवी, गांव संतोखपुरा निवासी कमला देवी, गांव थाना गुज्जरा निवासी रोहताश, गांव तंगौरी निवासी राजेश, गांव गलेडवा निवासी रमेशो, ज्योति झांसा, ज्योति धनतौड़ी, दीपिका गांव रामगढ, निशा गांव बारना, बबली गांव खजीरपुरा, बेअंत कौर गांधीनगर पिहोवा, राकेश कुमार चिब्बा, प्रदीप कुमार बेरथला, ममता गांव नैना, वीना रानी गांव बारना की समस्या को गंभीरता के साथ सुना।
चेयरमैन और सदस्यों ने जितेन्द्र गांव प्रलाहदपुर, रोहित नंद कालोनी, निशा देवी कुरुक्षेत्र, सुखदेव उमरी, बलजीत धीरपुर, मोहन सिंह गांधी नगर पिहोवा,कर्मजीत बकाली, संदीप सिंह गांधीनगर पिहोवा, बूटा सिंह इस्माइलाबाद, राजेन्द्र कुमार करनाल, मलकीत सिंह संभालखी, गुरदीप सिंह बाबैन, शक्ति सिंह  सेक्टर 8 कुरुक्षेत्र, राजकुमार बुटाना, पूनम देवी थडौली, खुशप्रीत बाबैन, बलबीर कौर गांधी नगर, कोमल ेगांव सांवला, नीरज कुमार अंशुल सिटी कुरुक्षेत्र, विक्रम शाहबाद, सुनील सभ्रवाल सेक्टर 3, सुमन भगवान नगर पिपली,सुभाष चंद्र पिपली, कमलेश देवी गांव गुढी, रवि कुमार मोहन नगर, कुलविन्द्र डकाला, गीता देवी हथीरा, शमशेर गांव सूरा, सीमा देवी कनीपला, रमेश झांसा, नीतू बहादुरपुरा, लखविन्द्र सिंह इशरहेडी, बंटी सिरसवाल, अमरीक सिंह तिगरी की समस्या को भी सुना।
आयोग के सदस्यों के समक्ष राजेन्द्र गोबिंद माजरा, निशा रानी डीग, आशु बाला कैलाश नगर, सरोज पिहोवा, गौरव भौर सैंयदा, नीरज लाडवा, ऋषिपाल, ज्याति, संगीता, सुरजीत,कुलदीप कुमार, कर्ण, परमजीत कौर, जोगिन्द्र सिंह, सतीश कुमार, मीना देवी, रवि , केसा राम, गुरमीत कौर, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, बलबीर सिंह, सुमित्रा, सतपाल सिंह,खुशी राम, मुकेश कुमार, जोरा सिंह, आकाश, गुरलाल ने भी अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर न्याय देने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द न्याय देने के उद्देश्य से ही आयोग कार्य कर रहा है। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने एडीसी को निर्देश दिए कि हाउस के समक्ष रखी शिकायतों का समाधान करने के लिए मौके का जायजा ले और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलवाए। एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि प्रशासन लोगों की सेवा करने का कार्य कर रही है। इसके लिए बकायदा रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक समाधान शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याएं दूर की जा रही है।  जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल ने कहा कि अत्याचार निवारण योजना के तहत विभाग की तरफ से पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *