पिहोवा,  4 मार्च। नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से गांव कमोदा में नवीन संकल्प शिविर लगाया गया। इसमें ग्रामीणों को मेडिकल व सांसद की ओर से चलाई गई अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में 66 मरीजों की ओपीडी जांच की गई। जबकि 14 के लैब टेस्ट हुए।  दोपहर बाद डेरा कमोदा में मेडिकल वैन पहुंची। जहां 38 लोगों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें दवाइयां दी गई और आठ लोगों के लैब टेस्ट किए गए। कुल 126 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया । सांसद नवीन जिंदल के कार्यालय प्रभारी  धर्मवीर सिंह ने  बताया कि सांसद नवीन जिंदल की पहल पर शुरू किए गए इन शिविरों में  मोबाइल मेडिकल यूनिट भी शामिल है।  जिसमें मुफ्त दवाइयां, चिकित्सा परामर्श और टेस्ट की सुविधाएं दी जाती है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में गांवों के लोगों द्वारा इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाया जा रहा है। शिविरों में सांसद द्वारा शुरू की गई नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के बारे में भी जानकारी दी जाती है ताकि जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति के माध्यम से आर्थिक सहयोग मिल सके। इसी कड़ी में रितिका सैन ने बताया कि नवीन संकल्प शिविर के तहत24लोगोंको लाभ पहुंचाया गया। जिसमें से 2 यशस्वी योजना से संबंधित आवेदक पहुंचे। गांव में शिविर आयोजित करने पर सरपंच सुच्चा सिंह,पूर्व सरपंच ईशम सिंह, लालचंद शर्मा, पवन शर्मा व भाजपा नेता सुखदेव कमोदा की तरफ से सांसद नवीन जिंदल का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *