थानेसर के नागरिक भाजपा का परचम लहराने के लिए है व्याकुल
हरियाणा के हर शहर, हर गांव को विकास के पथ पर बढ़ाया जाएगा आगे
नगर निकाय चुनाव पद के लिए नहीं अपितु विकास और लोगों के सपनों को साकार करने का प्रयास
थानेसर के 32 वार्डों में खिलेगा कमल का फूल, भाजपा प्रत्याशी माफी ढांडा रिकार्ड तोड मतों से बनेगी चेयरपर्सन
रेल एलिवेटिड ट्रैक बनकर तैयार, जल्द मिलेगी शहर के लोगों को 5 फाटकों से निजात
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने थानेसर में चेयरपर्सन और 32 वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील की
थानेसर नगरपरिषद की जनसभा में उमडा जनसैलाब
कुरुक्षेत्र 22 फरवरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 12 मार्च को ट्रिप्पल इंजन की सरकार बन जाएगी। इस ट्रिप्पल इंजन की सरकार बनने के बाद प्रदेश में तीन गुणा तेज गति के साथ विकास किया जाएगा। इस प्रदेश में भाजपा का ट्रक रिकार्ड जनता के सामने है, भाजपा सरकार ने जो वायदे किए, उन्हें पूरा किया। इस भाजपा सरकार ने हर गांव, हर शहर को विकास के पद पर आगे बढाने का काम किया। जिसके कारण ही प्रदेश के नागरिकों ने भाजपा सरकार को तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को सेक्टर 17 में नगर परिषद थानेसर की चेयरपर्सन और 32 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के लिए आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने थानेसर नगर परिषद की चेयरपर्सन पद की प्रत्याशी माफी ढांडा के साथ-साथ सभी भाजपा प्रत्याशियों का नाम लेकर लोगों से 2 मार्च को वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि थानेसर के लोग जान चुके है कि भाजपा ही लोगों की आशा के अनुरूप विकास कर सकती है। इसलिए थानेसर शहर में विकास की गति को तीन गुणा करने के लिए निश्चित तौर पर 32 वार्डों चेयरपर्सन सहित 33कमल के फूल खिलाने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश के लोगों ने देखा है कि डबल इंजन सरकार ने पूरे हरियाणा को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाया और अब समय आ गया है तीसरे इंजन को जोडने का, नगर निकायों में भी भाजपा के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। इस प्रदेश के लोग मीठी-मीठी बाते करके सजग बाग दिखाने वाले लोगों के झूठ को जान चुके है और अब वे किसी के बहकावे और लालच में आने वाले नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के उद्देश्य से काम कर रही है। इस प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास हो और हर नागरिक का उत्थान हो, इस उद्देश्य को लेकर ही योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। सरकार ने आमजन की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाने का काम किया और कबीर कुटीर निवास के दरवाजे भी आम जन के लिए 24 घंटे खुले है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने 100 दिन पूरा करने से पहले अनेेकों छोटी और बडी योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर नागरिकों को बडी राहत देने का काम किया। यह सरकार हर रोज विकास के मार्ग पर तेजी के साथ आगे बढ रही है। उन्होंने कहा कि शहर प्रदेश के विकास का आइना होते है इसलिए सरकार ने शहरों व कस्बों में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया है। कुरुक्षेत्र में भी सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के नागरिकों को 5 रेलवे फाटकों से निजात दिलवाने के लिए करीब 225 करोड़ रुपए की लागत से रेल ऐलिवेटिड ट्रैक परियोजना को पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना का शीघ्र ही उदघाटन किया जाएगा। इसके साथ ही  कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का निर्माण 250 करोड़ रुपये की लागत से जारी है। नगरपालिका थानेसर में 17 नई नियमित की गई कालोनियों में सीवरेज व पाइप लाइन बिछाने और घरेलू पेयजल कनेक्शन देने का काम 64 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। गीता द्वार से ज्योतिसर तक सडक़ को चौड़ा करने, सौन्दर्गीकरण करने, डिवाइडर बनाने और प्रकाश की व्यवस्था करने का काम 51 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से किया गया है। कुरुक्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज 33 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से खोला गया है। ब्रह्मसरोवर और ज्योतिसर तीर्थ में 20 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से पानी का पुर्नचक्रण यानीकि चलते पानी व ताजे पानी का प्रबंध किया गया है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने शहर के नागरिकों से नप चेयरपर्सन माफी ढांडा और सभी नगर पार्षदों को जीताने की अपील करते हुए कहा कि थानेसर नगर परिषद चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ट्रिप्पल इंजन की सरकार बनेगी। इस शहर में भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में कई हजार करोड रुपए के विकास कार्य करके एक नया इतिहास बनाया है। इस जनसभा को भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा, चेयरपर्सन प्रत्याशी माफी ढांडा ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठï नेता सुभाष कलसाना, प्रदेश संगठन सचिव राहुल राणा, पूर्व नप अध्यक्षा उमा सुधा,चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, चेयरमैन धर्मवीर डागर, पूर्व मंत्री देवेन्द्र शर्मा, भाजपा युवा नेता साहिल सुधा, जिप उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, रविन्द्र सांगवान, रामकुमार रम्बा सहित भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, नेतागण और भाजपा प्रत्याशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *