करनाल,18 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन चुनाव अयोग द्वारा नगर निगम चुनाव करनाल के लिए सामान्य प्रयवेक्षक आई ए एस राजेश जोगपाल को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अगर किसी को कोई समस्या हो तो वह सामान्य प्रयवेक्षक से मिल सकता है तो वह सामान्य प्रयवेक्षकसे दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में मिल सकता है। सामान्य प्रयवेक्षक राजेश जोगपाल के लाईसनिंग अधिकारी के रूप में एईटीओ (एसटी ) रणदीप मलिक को लगाया गया है, उनका दूरभाष नम्बर 99103-10241 है । उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित पुलिस चुनाव प्रयवेक्षक आईपीएस राजेंद्र कुमार मीना को लगाया गया है । उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अगर पुलिस विभाग से संबंधित किसी को कोई समस्या हो तो वह पुलिस प्रयवेक्षक से मिल सकता है। पुलिस प्रयवेक्षक से दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक कमांडो कॉम्प्लेक्स नेवल में मिल सकता है। पुलिस प्रयवेक्षक राजेंद्र कुमार मीना जी के लाईसनिंग अधिकारी के रूप में एएसआई राजेंद्र को लगाया गया है, उनका दूरभाष नम्बर 94662-38268 है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि नगर पालिका इन्द्री, असंध, नीलोखेड़ी व तरावड़ी के लिए सामान्य प्रयवेक्षक एचसीएस मनीष नागपाल को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका इन्द्री, असंध, नीलोखेड़ी व तरावड़ी के लिए चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अगर किसी को कोई समस्या हो तो वह सामान्य प्रयवेक्षक से मिल सकता है वे सामान्य प्रयवेक्षक दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक पीडब्लयूडी विश्राम ग्रह में मिल सकता है। सामान्य प्रयवेक्षक मनीश नागपाल जी के लाईसनिंग अधिकारी के रूप में एईटीओ (एसटी ) रविन्द्र मोर को लगाया गया है, उनका दूरभाष नम्बर 78369-42265 है । चुनाव प्रक्रिया से संबंधित खर्चा प्रयवेक्षक जितेंद्र राधव को लगाया गया है । उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में खर्चे से संबंधित किसी को कोई समस्या हो तो वह खर्चा प्रयवेक्षक से मिल सकता है। खर्चा प्रयवेक्षक से दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक पीडब्लयूडी विश्राम ग्रह में मिल सकता है। खर्चा प्रयवेक्षक जितेंद्र राधव के लाईसनिंग अधिकारी के रूप में एईटीओ (एसटी ) राजेश बैनीवाल को लगाया गया है, उनका दूरभाष नम्बर 98962-44642 है ।