करनाल शहर को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक सुझाव का स्वागत
करनाल 9 फरवरी । करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन को मुहैया करवाई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के विस्तार व रख रखाव के प्रति गंभीर है। शहर वासियों को मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कोई भी समस्या नही आने दी जाएगी। वें रविवार को स्थानीय करनाल क्लब में सिटीजन ग्रीवैंसज कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल मे वर्तमान सरकार ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति पर कार्य करते हुए करनाल विधानसभा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है और करनाल शहर की तस्वीर बदली है। आमजन भी इस विकास से भलीभांति परीचित है। उन्होंने कहा कि मै भी करनाल का बेटा हूं, शहर की भौगोलिक परिस्थिति से बेहतर परिचित हूं और शहर में विकास की हर सम्भावना पर कार्य करने के लिए प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सडक़ों को जाम-मुक्त बनाने के लिए दर्जनों स्लीप वे बनाए गए है और सडक़ो का बेहतर सुदृढिक़रण हुआ है। सौंदर्यकरण की दृष्टि से भी करनाल की सडक़े बेहतर हुई है तथा पार्को के रख रखाव व नए पार्को के निर्माण से आमजन को सीधा लाभ मिला है। सीवरेज सिस्टम में सुधार किया गया है व पेयजल सुविधाओं में भी विस्तार हुआ है। शहर के बीचो बीच निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से आमजन को यातायात की दृष्टि से एक बड़ी सुविधा मिलेगी और शहर करनाल इससे जाम मुक्त होगा।
सीजीसी सदस्यों के  साथ बैठक के दौरान विधायक ने यह भी कहा कि करनाल शहर को बेहतर बनाने के दृष्टिगत प्राप्त हो रहे प्रत्येक सुझाव का स्वागत है। ऐसे हर सुझाव पर अवश्य कार्य पूरा किया जाएगा, जिससे आमजन का फायदा हो। उन्होंने कहा कि यह जनहित की सरकार है। जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्यो को आगें बढ़ाया जा रहा है। सीजीसी भी पिछलें कई वर्षो से आमजन को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य कर रही है। शहर को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि तथा आमजन का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में साथ एवं सहयोग देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीजीसी सदस्यों ने विधायक के समक्ष अपने सुझाव रखे।
इस अवसर पर चेयरपर्सन अंजू शर्मा, पूर्व पार्षद वीर विक्रम कुमार, विपिन शर्मा, एडवोकेट लाजपत राय जी, प्रोफेसर एस.के.शर्मा, वी.के.बंसल, प्रमोद कुमार गुप्ता, रजनीश, संदीप लाठर सहित सीजीसी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *