रिहर्सल के पहले दिन बच्चों ने की जमकर रिहर्सल
पिहोवा 21 जनवरी – उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक तौर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। गणतंत्र दिवस समारोह में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए कार्यक्रमों का अभ्यास आरंभ किया गया।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को मनाने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। समारोह को पूरी भव्यवता व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 21 से 23 जनवरी तक चलने वाले रिहर्सल कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का अभ्यास किया जाएगा। इसके पश्चात 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। सभी विभागों को आदेश दिए गए है कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को अभी से करना शुरू करेंगे ताकि निर्धारित समय तक तैयारियों को पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में पीटी शो, परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां बीएसएम स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, पंडित अनंत राम स्कूल, शिव शिक्षा निकेतन, गुरु नानक देव अकेडमी, गीता माडल स्कूल, सीडी पब्लिक स्कूल, एसडीएसएन स्कूल, कैम्ब्रिज वल्र्ड स्कूल, अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल, एजीएस, डीएवी, हैडवे स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी जाएंगी। इस मौके पर बीईओ रामराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।