करनाल, 18 जनवरी- करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन करनाल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाऐंगे।
डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि करनाल जिला में एचएसजीएमसी चुनाव के वार्ड नंबर 16 नीलोखेड़ी, 17 निसिंग, 18 असंध और 19 करनाल पड़ते हैं। इन चारों वार्ड में कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
*वार्ड अनुसार इन पोलिंग बूथ पर होगा मतदान*
*वार्ड नंबर 16- नीलोखेड़ी*
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नीलोखेड़ी, राजकीय हाई स्कूल, अंजथली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, निगूद, राजकीय हाई स्कूल, नारायणा, राजकीय हाई स्कूल, सोकड़ा, राजकीय मीडिल स्कूल, बरसालू, राजकीय प्राइमरी स्कूल, तरावड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गौरगढ़, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंद्री, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नगला रोड़ान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निसिंग- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निसिंग- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डाचर- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गौंदर- राजकीय हाई स्कूल, ब्रास- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, काछवा- राजकीय हाई स्कूल, बालू – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जुंडला- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,बांसा- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्रेम नगर,करनाल- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन- करनाल, आरएस पब्लिक स्कूल, मीरा घाटी, करनाल- अजाद पब्लिक स्कूल, कर्ण विहार, करनाल
*वार्ड नंबर 18 – असंध*
राजकीय मीडिल स्कूल, रूगसाना – राजकीय मीडिल स्कूल, रतक – राजकीय मीडिल स्कूल, डेरा गामा – राजकीय हाई स्कूल, बिलोना – राजकीय मीडिल स्कूल, थल – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मर्दान हेड़ी – राजकीय प्राथमिक विद्यालय ,दानोली – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संधवा – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संधवा – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जलमाना – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ठरी – राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शेखुपुरा – राजकीय प्राइमरी स्कूल, मुनक
राजकीय मॉडल संस्कृत सीनियर सेकंडरी स्कूल, घरौंडा – राजकीय प्राइमरी स्कूल, डेरा संजय नगर – राजकीय प्राइमरी स्कूल, रंबा – राजकीय प्राथमिक विद्यालय,चुरनी – राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, दरड़ – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गंजोगढ़ी