हरियाणा के अंबाला कैंट में खेलो हरियाणा गेम्स-2022 के तहत हुई स्विमिंग और जिम्नास्टिक प्रतिस्पर्धा में अंबाला के खिलाड़ियों ने ओवर ऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया है, जबकि रनरअप में भिवानी के खिलाड़ी रहे। 16 से 18 दिसंबर तक चली गेम्स में प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को अंतिम दिन रिदमिक जिम्नास्टिक समेत स्विमिंग की प्रतिस्पर्धा कराई गई। खेलो हरियाणा गेम्स के विजेता खिलाड़ी अब खेलो इंडिया में हिस्सा लेंगे।
1200 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कैंट के वार हीरोज स्टेडियम में बने स्विमिंग व जिम्नास्टिक हॉल में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। स्वीमिंग में 814 तैराक और जिम्नास्टिक में 399 खिलाड़ी हिस्सा लिया।
स्विमिंग एसोसिएशन के जिला प्रधान राजिंद्र विज, CTM मुकुंद, DSO राम निवास सहित अन्य अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
गोल्ड मेडलिस्ट को मिला 5 हजार रुपए इनाम
गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट को 5 हजार, सिल्वर मेडलिस्ट को 3 और ब्रान्ज जीतने वाले विजेता को 2 हजार रुपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया।