मोदी के नेतृत्व में हुआ देश मजबूत -कल्याण
बोले-सत्ता का मतलब चौधर नहीं, जन सेवा है
करनाल, 16 जनवरी। 
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम की शृंखला के तहत आज घरौंडा हल्का के दस गांवों का दौरा किया।  लोगों की समस्याएं सुनीं और विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी बनाने के लिये लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है। हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने काफी प्रगति की है। अब लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी जनहित की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब सत्ता का मतलब चौधर होता था लेकिन अब  ऐसा नहीं है। सरकार सत्ता को सेवा मानकर काम कर रही है।
श्री कल्याण ने आज गांव अमृतपुर कलां, अमृतपुर खुर्द, मंगलौरा, दिलावरा, ढाकवाला रोडान, ढाकवाला गुजरान, मुस्तफाबाद, जम्मूखाला, चुंडीपुर और मोहिदीनपुर का धन्यवादी दौरा किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों का उनके निपटारे के निर्देश दिये। उन्होंने ढाकवाला गुजरान में एससी वर्ग की दो चौपालों उदघाटन किया। इन पर 32 लाख की लागत आई है। इसी गांव में 9 लाख 47 हजार  की लागत से बनने वाली फिरनी के कार्य का शिलान्यास किया। गांव मुस्तफाबाद में 15 लाख 11 हजार की लागत से बनने वाली फिरनी का भी शिलान्यास किया। गांव जम्मूखाला में दसवीं में स्कूल में अव्वल रही छात्रा नेहा और नीतू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 विकास कार्यों की पिछली कसर निकालने का वादा
उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए थे। इस बार न केवल पिछली कमी को पूरा किया जायेगा बल्कि नए कार्यों को भी प्राथमिकता अनुसार पूरा कराया जायेगा। श्री कल्याण ने कहा कि दस सालों में हलके में स्कूल अपग्रेड, सडक़ों, पुलों, आईटीआई, चीनी मिल की स्थापना, मेरठ रोड का चौड़ाकरण, लड़कियों का कालेज, बस अड्डा जैसे अनेक विकास कार्य हुए हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी इस साल शुरू हो जाएगी। एनएससी अकादमी दो साल के भीतर और रिंग रोड का कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि जनहित की योजनाओं का पूरा लाभ लोगों को मिले। कई सेवाओं के ऑनलाइन होने से लोगों को घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। पोर्टल बनने से दो नंबर के काम बंद हो गये हैं।
 नौकरी मेरिट पर
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था बदलाव का ही नतीजा है कि आज टेस्ट पास करने वाले युवाओं को मेरिट पर नौकरी मिल रही है। गरीबों के बच्चे भी अफसर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न अकादमियों में बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते देखा जा सकता है। सरकार ने नौकरियों में भाई-भतीजावाद को पूरी तरह से खत्म किया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 18 घंटे काम करते हैं।
 भाईचारा बनाये रखने की अपील
उन्होंने ग्रामीणों से गांव में भाईचारा बनाये रखने और विकास कार्यों की निगरानी की अपील की। कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। कहीं कोई गड़बड़ी नजर आये तो उनके नोटिस में लायें। अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान देने की भी अपील की। श्री कल्याण ने मुस्तफाबाद में बताया कि पानी निकासी के लिये करीब 24 लाख का टेंडर लगाया जा चुका है। इलाके में जल्दी ही करीब 20 करोड़ की लागत से नई आईटीआई बनाई जाएगी जिसमें रोजगारपरक कोर्स शुरू किये जायेंगे। उनका शुरू से प्रयास रहा है कि यमुना बेल्ट के गांवों में पर्याप्त विकास कार्य हों, भविष्य में भी पूरे हलके में अधिकाधिक विकास कराने का प्रयास रहेगा। जम्मूखाला में लोगों को बताया कि गांव में स्कूल कमरे और श्मशान घाट का रास्ता मंजूर हो चुका है।
 फिजूलखर्ची से बचें
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि फिजूलखर्ची से बचें। अभिनंदन कार्यक्रमों में सांकेतिक तौर पर ही सम्मान किया जाना काफी रहेगा। अनावश्यक खर्च को बचाकर उसे गरीबों व जरूरतमंदों पर लगायें।
 ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, डिप्टी सीईओ रोजी, भाजपा नेता धीरज खरखाली, मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र राणा, मंगलौरा में सरपंच मनजीत, दिलावरा में मांगे राम, सुपरवाइजर रजनी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *