कुरुक्षेत्र, 10 जनवरी। उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए स्टेट एनएसएस अवार्ड की घोषणा कर दी है, जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 2 कार्यक्रम अधिकारी और 4 एनएसएस स्वयंसेवकों को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में  कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक अपने कर्तव्यों के प्रति जन-जन को जागृत करते हैं। एक स्वयंसेवक अपने जीवन में समाज के लिए काम करने के साथ ही स्वयं को भी निखारता है। स्वयंसेवक की कार्य को पूरा करने की शक्ति व सेवा भावना इतनी प्रबल होती है कि वह हमेशा लोगों के साथ, लोगों के लिए और लोगों के बीच जाकर काम करता है।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी की श्रेणी में डॉ. अनीता गोदारा आर्य गर्ल्स कॉलेज, अंबाला कैंट और डॉ. राकेश गर्ग एसडी पीजी कॉलेज पानीपत एवं स्वयंसेवकों की श्रेणी में ऋचा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, मीनाक्षी कांत, गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर, हर्ष, जाट कॉलेज कैथल और सारिका राणा केवीए डीवीए कॉलेज करनाल का इस अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है ।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. आनंद कुमार ने भी सभी को बधाई दी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना को हर प्रकार से मिल रहे सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए कुलपति महोदय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2025 को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में  कार्यक्रम अधिकारियों को 31000/- रुपये, एवं  एनएसएस स्वयंसेवकों को 21000/- रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *