सोशल मीडिया पर भारतीय स्टार क्रिेकेटर ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीते कुछ समय से खूब चर्चे हैं। अब हालही में उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो में उर्वशी ट्रेंडिंग गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्वशी ने यलो सूट पहना हुआ है जिसमें वो कमाल की लग रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘भीगा भीगा है समां, ऐसे में है तू कहां’ गाना चल रहा है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए यही कैप्शन भी डाला है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, ‘बांग्लादेश में है अभी’। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वो बांग्लादेश के साथ टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। सॉरी अभी नहीं आ पाएगा’। ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच इस विवाद की शुरुआत इस साल अगस्त में हुई थी जब उर्वशी ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मिस्टर आरपी का नाम लिया था। उर्वशी ने कहा था कि “मिस्टर आरपी” उससे मिलने के लिए होटल की लॉबी में लगभग 10 घंटे तक उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो उस वक्त सो रही थीं और उन्हें इतना लंबा इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर जो जंग शुरू हुई वो देखने लायक थी। इन दोनों ने एक दूसरे का नाम लिए बिना ही एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया।