62 साल के भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में राज्यपाल ने दोपहर 2 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें आठ कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं। भास्कर ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि भूपेंद्र पटेल के साथ 16 मिनिस्टर शपथ ले सकते हैं।

सीएम ने सूचना एंव प्रसारण, शहरी विकास समेत 5 से ज्यादा मंत्रालय अपने पास रखे
शपथ ग्रहण के बाद भूपेंद्र पटेल ने सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस हाउसिंग, सूचना एवं प्रसारण, शहरी विकास और माइन्स एंड मिनरल मंत्रालय जैसे कई अहम विभाग अपने पास रखे हैं।
भूपेंद्र की कैबिनेट में हार्दिक को जगह नहीं
गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बनने वाले पटेल पाटीदार समुदाय से इकलौते नेता हैं, जो लगातार दूसरी बार CM बन रहे हैं। उन्हें 15 महीने पहले विजय रुपाणी की जगह गुजरात की जिम्मेदारी दी गई थी। भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में हार्दिक पटेल को जगह नहीं मिली। हालांकि पटेल ने सुबह कहा था कि पार्टी डिसाइड करेगी कि वे कैबिनेट में रहूंगा या नहीं। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वे उसका निर्वहन करेंगे।
PM ने मंच पर झुककर लोगों को प्रणाम किया
सीएम भूपेंद्र के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री ने मंच पर झुककर लोगों को प्रणाम किया। इसके बाद भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल से मुलाकात कर उनके साथ फोटो खिंचाया। चलते समय उन्होंने पूर्व CM विजय रूपाणी से बात की। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित राज्यों के CM भी मौजूद थे। 200 संत भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा बने।
शपथग्रहण के लिए पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम, हेमंत बिस्वा सरमा, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *