धुन्ध के मौसम को देखते हुऐ पुलिस ने वाहनो पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप
जिला पुलिस द्धारा सर्दी के मौसम और आगामी दिनो मे पडने वाली धुन्ध को देखते हुऐ वाहनो पर विशेष रुप से ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के अभियान की शुरुआत की। जिला यातायात पुलिस ने शुगर मिल शाहबाद के अधिकारियों के साथ मिल में गन्ने लेकर आऐ ट्रैक्टर-ट्रालियो पर टेप लगाकर वाहन चालको को सर्दी के मौसम विशेषकर धुन्ध मे सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिये।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि आज जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के निर्देशानुसार पुलिस विभाग व आरटीए विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शाहाबाद ब्लॉक में व सहकारी चीनी मिल शाहबाद किसानो के लगभग 200 ट्रेक्टर ट्रालीयो / थ्री व्हीलर/ रिक्शा ई-रिक्शा आवारा पशुओं के गले में काऊ बेल्ट आदि पर फ्री में रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई ताकि आने वाले धुंध के दौरान होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । इस दौरान आरटीए इंस्पेक्टर श्री जोगेंद्र ढुल द्वारा शुगर मिल में मौजूद किसानों को यातायात नियमों के बारे जानकारी दी और बताया कि आप अपने वाहन अपनी लेन में चलाए। शराब पीकर वाहन न चलाए । अपने वाहन को सड़क पर खड़ा न करे। अपने आगे चलने वाले वाहन से दूरी रखें। इस दौरान पुलिस विभाग के सड़क सुरक्षा कॉर्डिनेटर श्री वीरेंद्र विक्रम सहायक उप निरीक्षक द्वारा सभी ऑटो चालकों को को बताया कि अपने वाहन में निर्धारित सवारियों से अधिक सवारी न बैठाए । अपने वाहन निर्धारित गति में चलाए । इसके अतिरिक्त श्री सुरेंद्र सिंह शुगर कैन मैनेजर द्वारा भी किसानो को जागरूक किया गया । आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं क्योकि जब पीछे वाले वाहन की लाइट पड़ती है तो यह चमकने लग जाती है। इससे पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाता है कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है । उन्होने कहा कि सर्दी के मौसम में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है। ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं । कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एक दम सामने आने के बाद दिखाई पड़ती है। शुगर मिल के केन मैनेजर वजीर बेनीवाल ने कहा कि शुगर मिल में आने वाले सभी वाहन चालको को समय-समय पर यातायात नियमों बारे जागरुक किया जाता है। उन्होने कहा कि यातायात सुरक्षा को लेकर शुगर मिल द्वारा सभी नियमों की पालना करवाई जा रही है। भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाकर वाहन चालको को जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर श्री जोगेंद्र ढुल आरटीए इंस्पेक्टर, श्री सुरेंद्र सिंह केन मैनेजर, श्री सुभाष हरसोला, श्री मुनीष उप निरीक्षक, श्री वीरेंद्र विक्रम सहायक पुलिस उप निरीक्षक आदि मौजूद रहे।