कुरुक्षेत्र, 11 दिसम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शोध समिति और परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 21 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है।
कुवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में मैनेजमेंट से मोहम्मद कैस, पूनम रानी, राधिका शर्मा, नम्रता व सारांश रॉयल, फाईन आर्टस से सैनी बरखा, लॉ से पुष्पा कुमारी, अमित कुमार व शालू अरोड़ा, बॉयोकैमिस्ट्री से शमा त्यागी, वंदना, आरजू व नेहा पटवा, जूलोजी से कृतिका शर्मा, विपिन बूरा, विश्वजीत राठी व सपना, कैमिस्ट्री से कीर्ति रानी, अर्थशास्त्र से चन्द्र शेखर, पॉलिटिकल साईंस से पूनम देवी तथा सोशोलॉजी से प्रदीप शामिल हैं।
कुवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में मैनेजमेंट से मोहम्मद कैस, पूनम रानी, राधिका शर्मा, नम्रता व सारांश रॉयल, फाईन आर्टस से सैनी बरखा, लॉ से पुष्पा कुमारी, अमित कुमार व शालू अरोड़ा, बॉयोकैमिस्ट्री से शमा त्यागी, वंदना, आरजू व नेहा पटवा, जूलोजी से कृतिका शर्मा, विपिन बूरा, विश्वजीत राठी व सपना, कैमिस्ट्री से कीर्ति रानी, अर्थशास्त्र से चन्द्र शेखर, पॉलिटिकल साईंस से पूनम देवी तथा सोशोलॉजी से प्रदीप शामिल हैं।