एडवोकेट वेदपाल के भतीजों की शादी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मनोहर लाल ने की शिरकत, परिजनों को दी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

करनाल, 9 दिसंबर। केंद्रीय ऊर्जा, आवासीय एवं शहरी निकाय मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को भाजपा  के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट के भतीजों की शादी के अवसर पर एक निजी मैरिज पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर मीडिया के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही महत्वपूर्ण बीमा सखी योजना की शुरुआत हरियाणा प्रदेश से की है जो कि देश की एक बड़ी योजना है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना और उनकी आय के साधन बढ़ाना है। इस योजना को लोगों के बीच बीमा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस योजना से महिलाओं को लाभ होगा और रोजगार भी मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री  ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि दुनिया भर में गीता का महत्व है। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन वर्ष 2016 से किया जा रहा है जिसके बाद से ही विश्व को इसके बारे में इतनी जानकारी हुई है। यह महोत्सव आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, लगातार ऐसी मांग आ रही है कि जिन स्थानों पर यह महोत्सव नहीं मनाया जाता वहां भी इसे मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की ख्याति को बढ़ाने में गीता महोत्सव का भी बड़ा योगदान है।
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करनाल में खुलने वाले महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी के मेन कैम्पस का शिलान्यास भी पानीपत से किया। इसका लाभ यहां के बागवानी किसानों को मिलेगा। हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है। इस विश्वविद्यालय के रूप में यह किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *