उपायुक्त की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ समाधान शिविर, समाधान शिविर की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने दिए निर्देश
अम्बाला 02, दिसम्बर-  उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक प्रार्थी की समस्या को गम्भीरता से ले और उनका तय समय मे शीघ्रतापूर्वक समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा ध्यान रहें किसी भी समस्या के समाधान में अनावश्यक समय न लगें। सभी को समयबद्ध होकर प्रार्थियों की समस्याओं का समाधान करना है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार मे आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुन रहे थे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का त्वरित निदान करने हेतु मुख्यामंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से निरंतर समाधान शिविरों की मोनिटरिंग की जा रही है। इसलिए सम्बन्धित अधिकारी उनके विभाग से सम्बन्धित जो भी शिकायत यहां पर प्राप्त होती है उसका बेहतर तरीके से समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से अपील की वह समाधान शिविर मे अपनी समस्याओं को रखकर उनका निदान करवाएं।
बता दें कि सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार मे आयोजित समाधान शिविर मे कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से उपायुक्त द्वारा 04 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया और शेष शिकायतों का सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।
बॉक्स: वृद्धावस्था पेंशन लगने पर प्रार्थी के चहरे पर दिखी खुशी की झलक, किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त
नदी मौहल्ला निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह समाधान शिविर मे अपनी वृद्धावस्था पेंशन की समस्या को लेकर पंहुचा था। यहा मैंने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या को रखा और उन्होंने क्रिड विभाग के कर्मचारियों को मेरा डाटा चेक करने के निर्देश दिए। चैक करने पर बताया कि मेरी पेंशन लग गई है। समाधान शिविर जैसे जनहितकारी शिविर शुरू करने के लिए उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया और उपायुक्त द्वारा उसकी समस्या को विस्तार से सुनकर उसका समााधान करने के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 19 अंबाला छावनी से अनिल यादव अपने परिवार पहचान पत्र मे जन्म तिथि को ठीक करवाने पंहुचा था। उन्होंने अपनी समस्या का मौके पर ही समाधान पाने पर हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मौके पर नगराधीश पूजा कुमारी, एसडीएम दर्शन कुमार, डीएसपी विजय कुमार, कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग सुखबीर सिंह के साथ-साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *