हरियाणा के जिले करनाल के उचाना गांव में गाड़ी चालक ने चार साल की बच्ची को कुचल दिया था। बच्ची की सोमवार को चंडीगढ़ PGI में मौत हो गई थी। पुलिस सोमवार शाम को ही बच्ची का शव करनाल लेकर आई। मंगलवार दोपहर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बीती 10 दिसंबर को 4 साल की मासूम बच्ची अपने भाई बहनों के साथ दुकान पर पैसे लेकर चिज लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी चालक ने चार साल की मालती को कुचल दिया। जिससे मालती गंभीर रूप से घायल हो गई।
गाड़ी चालक ही लेकर आया घायल मालती को अस्पताल
इस हादसे के बाद गाड़ी चालक खुद ही घायल मालती को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर आया। यहां पर मालती को एडमिट करवाने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
बिहार का रहने वाला है परिवार
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजनों ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। अब गांव उचाना में ही किराए के मकान पर रह रहे थे। दिहाड़ी मजदूरी करके वह अपने का पालन पोषण कर रहे थे।
कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सदर थाना के SHO मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आज बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार चालक खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।