-प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित हो रहा है समाधान शिविर।

नारायणगढ़, 2 दिसम्बर। एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन कर उनका निवारण किया। समाधान शिविर में 27 समस्याएं आई जिनमें से 22 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष समस्याओं के समाधान करने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गये।
समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित, वृद्धावस्था पैंशन, दिव्यांग पैंशन, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, एनडीसी, नॉयस पोल्यूशैन, जमीन का ठेका न देने बारे आदि से सम्बंधित थी। सभी समस्याओं को एसडीएम द्वारा सुना गया और सम्बंधित विभागों के माध्यम से उनका निवारण करवाया गया। जो समस्याएं शेष रह गई उनके तत्परता के साथ समाधान करने के निर्देश दिये गये।
समाधान शिविर में हुड्डा सैक्टर नारायणगढ़ के श्याम लाल ने नॉइस पॉल्यूशन के बारे में, वार्ड 2 के कृष्ण कुमार, वार्ड 10 की गुरविन्द्र कौर, धीरज वर्मा माजरा शहजादपुर तथा डैहर के राजेश कुमार ने पीपीपी से सम्बंधित, राममूर्ति मुगल माजरा ने आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित, कमीशन सिंह ने वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित, पूर्णचंद बाल्टी ने आधार कार्ड से सम्बंधित, माजरा शहजादपुर के सहदेव वर्मा ने घर के सामने से रैम्प व सीढियां हटवाने बारे, चन्द्र मोहन नारायणगढ़ ने एनडीसी से सम्बंधित अपनी समस्या रखी।
गौरतलब है कि लघु सचिवालय के कान्फ्रैंस हॉल में प्रत्येक कार्य दिवस में  प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है और समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जाता है।
इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि , बीडीपीओ जोगेश कुमार,  डिस्ट्रिक ग्रीवांसेज कमेटी सदस्य अश्वनी अग्रवाल शहजादपुर, नगरपालिका सचिव मोहित कुमार, बिजली निगम के एसडीओ दलीप सिंह, पीडबल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता विनय तथा जनस्वास्थय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जसपाल सिहं सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *