हरियाणा के अंबाला में जबरदस्ती मकान खाली कराने पर किराएदार ने मकान मालिकों पर SC/ST समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। यही नहीं, महिला किराएदार ने मकान मालिकों पर पुलिस थाने में जाति-सूचक गालियां देने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। मामला अंबाला सिटी के हीरा नगर का है। सदर थाना पुलिस ने पति-पत्नी समेत 3 लोगों पर SC/ST एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता स्वर्णा देवी ने बताया कि वह हीरा नगर में मकान नंबर-29 में किराए पर रह रही है। उसके पति अमनदीप ने यह मकान 2 फरवरी को किराए पर लिया था। 5 हजार रुपए मासिक किराया और बिजली का बिल उन्हें खुद अदा करना था। इस संदर्भ में उनका मकान मालिक चरणजीत सिंह के साथ 7 जनवरी 2022 से अगले 11 महीने के लिए इकरारनामा भी हुआ था।

मकान मालिक ने नहीं दिया नोटिस
शिकायतकर्ता ने कहा कि अभी किराएनामा को 11 महीने हो चुके हैं। किराएनामा में यह भी तय हुआ था कि अगर किराएदार आगे किराएदारी वाली जगह को आगे रखना चाहता है तो किराया 6 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से देना होगा और अगर मकान मालिक को मकान खाली कराना है तो एक माह पहले नोटिस देना होगा, लेकिन मकान मालिक ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया।

50 हजार एडवांस दिए, समय पर किराया दिया
महिला ने बताया कि वह नवंबर में बीमार होने के चलते उसे अस्पताल में एडमिट थी। वे मकान मालिक को समय पर किराया जमा करा रहे थे। यही नहीं, इकरारनामा के अनुसार 50 हजार रुपए एडवांस में पगड़ी भी दी हुई थी। अब मकान मालिक चरणजीत अपना मकान खाली कराना चाहता है। मकान खाली कराने के लिए दबाव बना रहा है, जबकि वे इकरारनामा के अनुसार 6 हजार रुपए मासिक किराया देकर मकान में रहना चाहते हैं, लेकिन आरोपी मकान खाली न करने की सूरत में जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पीछे से मकान पर जड़े 3-3 ताले
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अस्पताल में एडमिट थी तो आरोपी चरणजीत सिंह, उसकी पत्नी रमिंद्र कौर, कुलदीप कौर भाटिया और जसबीर कौर ने उसके मकान और दुकान पर ताले जड़ दिए। उसकी कोस्मैटिक की दुकान में 10 लाख रुपए का सामान था। अब मकान मालिक उन्हें मकान में एंट्री भी नहीं दे रहे। महिला ने कहा कि उन्होंने पहले भी पुलिस अधीक्षक और SHO को शिकायतें सौंपी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

पुलिस थाने में दी गालियां
महिला ने बताया कि आरोपियों ने उनके खिलाफ एक झूठी शिकायत सदर थाना में दी थी। पुलिस ने 11 दिसंबर को थाने में बुलाया था। आरोप है कि यहां जांच अधिकारी ने भी उनकी एक नहीं सुनी। आरोप लगाए कि आरोपी कुलदीप कौर, चरणजीत सिंह व जसबीर कौर ने उसे व उसके परिवार को जाति सूचक गालियां दी। यही नहीं, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसका सामान हड़पने की भी धमकी दी। पुलिस ने SC/ST एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *