करनाल 25 नवंबर। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा द्वारा 22 दिसंबर को करनाल की नई अनाज मंडी में कश्यप महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें विधायक विधायक रामकुमार कश्यप चीफ व्हिप विधानसभा हरियाणा की शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं की विषय समिति का चेयरमैन नियुक्त को लेकर विधायक रामकुमार कश्यप का अभिनंदन एवं सरकार का धन्यवाद कश्यप समाज द्वारा किया जाएगा। इस विषय को लेकर आज इंद्री रेस्ट हाउस में सभा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह कश्यप की अध्यक्षता में विधायक रामकुमार कश्यप को हरियाणा विधानसभा चिफ विफ एवं गवर्नमेंट चेयरमैन बनने पर मीठा मुंह करवा उन्हें बधाई भी दी गई और कार्यक्रम को लेकर सहमति ली गई। इस अवसर पर कश्यप समाज के सभी पदाधिकारियों ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक रामकुमार कश्यप की नियुक्ति को लेकर प्रदेश के कश्यप समाज में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज हमेशा भाजपा के साथ है और आगे भी रहेगा। इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के अध्यक्ष समय सिंह, सभा के चेयरमैन एडवोकेट रामकुमार कश्यप, उपाध्यक्ष दरियाव सिंह कश्यप, रामफल कश्यप, एडवोकेट कर्मवीर कश्यप ,सुरेंद्र कश्यप घौलगढ,राम रतन कश्यप,रफल सिंह कश्यप,राजवीर कश्यप, रामचंद्र कश्यप, सरपंच कृष्णा कश्यप ने भी अपने विचार रखें। अभिनंदन समारोह का सफल बनाने के लिए आगामी 1 दिसंबर को इंद्री रेस्ट हाउस में समाज के प्रमुख लोगों की मीटिंग में बुलाई गई है। सभा के सभी अधिकारियों ने कश्यप समाज के साथियों से अपील की गई कि मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे विचार-विमर्श कर अभिनंदन समारोह को भाव एवं विशाल बनाया जा सके।