हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कमेटियां गठित
कुरुक्षेत्र, 23 नवंबर। मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित ऑनलाइन बैठक में राज्य स्तरीय संविधान दिवस को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय ‘संविधान दिवस’ कार्यक्रम 26 नवंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद गीता सदन (ऑडिटोरियम) में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सभागार में उपस्थित शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को विशेष उद्बोधन देंगे। ऑनलाइन बैठक में मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार की ओर से कार्यक्रम को लेकर अहम दिशा-निर्देश भी दिए गए।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि संविधान दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी कार्यक्रम के ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस को लेकर केयू ललित कला विभाग की ओर से क्रश हॉल में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक, विधि विभाग के अध्यक्ष एवं विधि संस्थान के निदेशक की अहम भूमिका रहेगी।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि ऑनलाइन बैठक के बाद कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा कार्यक्रम के लिए गठित विभिन्न कमेटियों को अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिसमें केयू परिसर में पहुंचने पर अतिथियों के स्वागत, ऑडिटोरियम हॉल में बैठने की व्यवस्था, बैनर, सुरक्षा, व्हीकल पार्किंग आदि लेकर गठित विभिन्न कमेटियों को अहम जिम्मेवारी सौंपने तथा आवश्यकता अनुसार सब-कमेटियों को बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. प्रीति जैन, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डीवाईसीए उपनिदेशक डॉ. सलोनी दिवान सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कमेटियां गठित
कुरुक्षेत्र, 23 नवंबर। मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित ऑनलाइन बैठक में राज्य स्तरीय संविधान दिवस को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय ‘संविधान दिवस’ कार्यक्रम 26 नवंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद गीता सदन (ऑडिटोरियम) में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सभागार में उपस्थित शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को विशेष उद्बोधन देंगे। ऑनलाइन बैठक में मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार की ओर से कार्यक्रम को लेकर अहम दिशा-निर्देश भी दिए गए।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि संविधान दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी कार्यक्रम के ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस को लेकर केयू ललित कला विभाग की ओर से क्रश हॉल में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक, विधि विभाग के अध्यक्ष एवं विधि संस्थान के निदेशक की अहम भूमिका रहेगी।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि ऑनलाइन बैठक के बाद कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा कार्यक्रम के लिए गठित विभिन्न कमेटियों को अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिसमें केयू परिसर में पहुंचने पर अतिथियों के स्वागत, ऑडिटोरियम हॉल में बैठने की व्यवस्था, बैनर, सुरक्षा, व्हीकल पार्किंग आदि लेकर गठित विभिन्न कमेटियों को अहम जिम्मेवारी सौंपने तथा आवश्यकता अनुसार सब-कमेटियों को बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. प्रीति जैन, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डीवाईसीए उपनिदेशक डॉ. सलोनी दिवान सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
पर्यावरण के संरक्षण में युवा निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिकाः प्रो. एआर चौधरी
कुवि इको क्लब द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण यूथ पार्लियामेंट के विश्वविद्यालय स्तर का हुआ आयोजन
कुरुक्षेत्र, 23 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में शनिवार को विश्वविद्यालय के इको क्लब द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण यूथ पार्लियामेंट का विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में पर्यावरण के विविध विषयों पर छात्रों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि हमें आंतरिक एवं बाह्य दोनों तरह के पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को मिशन लाईफ की अवधारणा के बारे में बताया। प्रो. एआर चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय स्तर एवं अगले स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डिप्टी एनवायरमेंट नोडल आफिसर डॉ. दीपक राय ने मुख्यातिथि का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा और महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 24 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
डिप्टी एनवायरमेंट नोडल आफिसर डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के विषयों के बारे में अवगत करवाया और इको क्लब के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. विजय कुमार, जूलोजी विभाग के डॉ. दीपक राय एवं पर्यावरण अध्ययन संस्थान से डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। सभी चयनित छात्रों को अगले स्तर की क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षित भी किया गया।
कुवि इको क्लब द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण यूथ पार्लियामेंट के विश्वविद्यालय स्तर का हुआ आयोजन
कुरुक्षेत्र, 23 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में शनिवार को विश्वविद्यालय के इको क्लब द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण यूथ पार्लियामेंट का विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में पर्यावरण के विविध विषयों पर छात्रों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि हमें आंतरिक एवं बाह्य दोनों तरह के पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को मिशन लाईफ की अवधारणा के बारे में बताया। प्रो. एआर चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय स्तर एवं अगले स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डिप्टी एनवायरमेंट नोडल आफिसर डॉ. दीपक राय ने मुख्यातिथि का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा और महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 24 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
डिप्टी एनवायरमेंट नोडल आफिसर डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के विषयों के बारे में अवगत करवाया और इको क्लब के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. विजय कुमार, जूलोजी विभाग के डॉ. दीपक राय एवं पर्यावरण अध्ययन संस्थान से डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। सभी चयनित छात्रों को अगले स्तर की क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षित भी किया गया।
कुवि के पंचवर्षीय विधि संस्थान द्वारा संविधान दिवस का चौथा दिन सम्पन्न
कुरुक्षेत्र, 23 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में पंचवर्षीय विधि संस्थान के संवैधानिक अध्ययन केंद्र और मूट कोर्ट कमेटी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस शुभ वार्षिक अवसर को मनाने के लिए 2 दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता कॉन्स्टिगाला का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का पहला राउंड 20 नवंबर को आयोजित किया गया तथा 21 नवंबर को प्रतियोगिता का अंतिम राउंड आयोजित किया गया।
समापन सत्र में प्रोफेसर संजय सिंधु द्वारा वंचित तबके के लिए संविधान के आयाम विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता सुमित गुप्ता ने छात्रों को कानूनी पेशे के अभ्यास में भारत के संविधान के साथ आपराधिक कानून के प्रावधानों की व्याख्या करने की प्रथा पर एक महत्वपूर्ण बातचीत की।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन ऑफ़ कॉलेजिज प्रोफेसर अनिल वोहरा ने छात्रों को मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं की सीख को आत्मविश्वास से अपनाने के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। 22 नवंबर को, संवैधानिक अध्ययन केंद्र के सह-संयोजक डॉ. जतिन कालोन ने भारत के संविधान की प्रस्तावना के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर मुकदमों पर चर्चा की।
23 नवंबर को, संवैधानिक अध्ययन केंद्र की संयोजिका डॉ. मनजिंदर गुलयानी ने समसामयिक समय में संवैधानिक नैतिकता और संवैधानिक मूल्य विषय पर एक अनिवार्य प्रवचन की शुरुआत की। विधि संस्थान की निदेशिका प्रो. सुशीला देवी चौहान ने विश्वविद्यालय परिसर में संविधान के लोकाचार के प्रसार के लिए विधि संस्थान के छात्रों की एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ. रमेश सिरोही, प्रो. अमित लुदरी, डॉ. नीरज बातिश, डॉ. तृप्ति, डॉ. जय किशन भारद्वाज, डॉ. संतलाल, डॉ. जापान व बसंत सक्सेना भी मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र, 23 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में पंचवर्षीय विधि संस्थान के संवैधानिक अध्ययन केंद्र और मूट कोर्ट कमेटी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस शुभ वार्षिक अवसर को मनाने के लिए 2 दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता कॉन्स्टिगाला का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का पहला राउंड 20 नवंबर को आयोजित किया गया तथा 21 नवंबर को प्रतियोगिता का अंतिम राउंड आयोजित किया गया।
समापन सत्र में प्रोफेसर संजय सिंधु द्वारा वंचित तबके के लिए संविधान के आयाम विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता सुमित गुप्ता ने छात्रों को कानूनी पेशे के अभ्यास में भारत के संविधान के साथ आपराधिक कानून के प्रावधानों की व्याख्या करने की प्रथा पर एक महत्वपूर्ण बातचीत की।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन ऑफ़ कॉलेजिज प्रोफेसर अनिल वोहरा ने छात्रों को मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं की सीख को आत्मविश्वास से अपनाने के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। 22 नवंबर को, संवैधानिक अध्ययन केंद्र के सह-संयोजक डॉ. जतिन कालोन ने भारत के संविधान की प्रस्तावना के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर मुकदमों पर चर्चा की।
23 नवंबर को, संवैधानिक अध्ययन केंद्र की संयोजिका डॉ. मनजिंदर गुलयानी ने समसामयिक समय में संवैधानिक नैतिकता और संवैधानिक मूल्य विषय पर एक अनिवार्य प्रवचन की शुरुआत की। विधि संस्थान की निदेशिका प्रो. सुशीला देवी चौहान ने विश्वविद्यालय परिसर में संविधान के लोकाचार के प्रसार के लिए विधि संस्थान के छात्रों की एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ. रमेश सिरोही, प्रो. अमित लुदरी, डॉ. नीरज बातिश, डॉ. तृप्ति, डॉ. जय किशन भारद्वाज, डॉ. संतलाल, डॉ. जापान व बसंत सक्सेना भी मौजूद रहे।