आरोपी मौके से फरार, तलाश जारी।
लाडवा, 18 अक्टूबर (विजय कौशिक) लाडवा थाना प्रभारी सत्यनारायण उप निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के दिशा निर्देश अनुसार लाडवा पुलिस नशा करने वाले तथा अवैध तरीकों से शराब की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
थाना प्रभारी सत्यनारायण ने कहा कि आजकल जहां त्योहारों का सीजन चल रहा है वही जिला परिषद, ब्लॉक समितियों, सरपंच व पंचों के चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है। जिसके चलते अवैध तरीकों से शराब की तस्करी चल रही है। उन्होंने कहा कि गत सांय उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर एक रेड पार्टी का गठन किया गया। जिसमें लाडवा के चार्जों मोहल्ला निवासी साहिल पुत्र प्रदीप के पुराने मकान पर सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, सुरक्षा एजेंट सुमित कुमार, हवलदार रजनीश व प्रदीप कुमार की टीम बनाकर मौके पर रेड मारी गई। जहां से 26 पेटी शराब माल्टा, 2 पेटी शराब अंग्रेजी तथा 20 बोतल बीयर की बरामद हुई। आरोपी साहिल मौके से फरार हो गया। जिस की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।