निराशा न होकर कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को करें हासिल
जिलास्तरीय युवा महोत्सव में मुख्यातिथि के तौर पर की शिरकत
कुरुक्षेत्र 21 नवम्बर – उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि यूथ फेस्टिवल एक बेहतर प्लेटफॉर्म होता है, प्रतिभागी यहां से अपनी प्रतिभा को निखारते हुए जीवन में आगे बढ़ सकता है। हमे जिस भी क्षेत्र में जाना है, उसके तहत अपने जीवन रूपी लक्ष्य गोल को ऊंचा रखना है और उसके तहत मेहनत करते हुए उस मुकाम को भी हासिल करना है।
उपायुक्त वीरवार को मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पंहुची थी और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पहले उपायुक्त ने यहां पर सभागार में लगाए गए साईंस मेले का भी अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा साईंस से सम्बंधित या अन्य जो प्रोजेक्ट लगाए गए थे उनको देखकर विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनकी भुरी-भुरी प्रशंसा भी की। यहां पर पंहुचने पर आईटीआई के प्रधानाचार्य जगमोहन व गठित टीम में शामिल सदस्यों ने मुख्यातिथि नेहा सिंह व विशिष्ठï अतिथि एडीसी सोनू भट्टï को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर उनका यहां पंहुचने पर अभिनंदन किया। मुख्यातिथि ने रिबन काटकर व माँ शारदा के समक्ष दीपशिखा प्रज्जवलित करके जिलास्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया।
उपायुक्त नेहा सिंह ने यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यहां पर विद्यार्थी विभिन्न विधाओं को दिखाने का काम करेंगे। भारत देश युवाओं के नाम से जाना जाता है। जनसंख्या के हिसाब से 65 प्रतिशत युवाओं की हिस्सेदारी है। भारत देश पूरी दुनिया में ताकतवर व युवाओं के नाम से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने लक्ष्य को ऊंचा रखें। जिस भी क्षेत्र में वे जाना चाहते हैं जैसे डाक्टर, इंजिनियर, खेल, शिक्षा या अन्य जो भी है, उसके कड़ी मेहनत करते हुए अपने मुकाम को हासिल करें। उन्होंने यह भी कहा कि असफलता हमें जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है, हमें निराश नहीं होना है बल्कि मेहनत करते हुए अधिक ऊर्जा से अपने लक्ष्य को हासिल करना है। निसंदेह हमें सफलता जरूर मिलेगी। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जो प्रस्तुति पेश की जा रही है वह काफी उम्दा है। विद्यार्थियों ने काफी मेहनत करते हुए इसकी तैयारी भी की है। वे जीवन में आगे बढ़ें, इसके लिए वे सबको शुभकामनाएं देती हैं।
उपायुक्त ने इस मौके पर साईंस मेले का अवलोकन किया और कहा कि प्रदूषण, पराली जलाना, ठोस कचरा प्रबंधन, ग्रीन एनर्जी सहित जिन समस्याओं से हम यानि देश जूझ रहा है, उनसे निकलने के लिए क्या किया जा सकता है। ऐसा यहां पर विद्यार्थियों ने प्रोजेक्टों के माध्यम से दर्शाया है जोकि काफी काबिले तारीफ है। विद्यार्थियों के जो आईडियाज़ हैं, वे भी काफी सराहनीय है। इससे पता चलता है कि हमारा देश युवा देश है। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वे जीवन में अनुशासन भी रखें और अपने लक्ष्य अनुरूप आगे बढ़ें।
इस मौके पर आईटीआई के प्रधानाचार्य जगमोहन ने दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव की रूप रेखा बारे विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इस युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जगमोहन, मल्टी आर्ट के निदेशक नागेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, नेहरू युवा केंद्र से मिशा, डीआईपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, एआईपीआरओ बलराम शर्मा के साथ-साथ निर्णायक मंडल में शामिल जजेज़ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *