कांग्रेस झूठ बोलने यूनिवर्सिटी है जिसमें चैप्टर है कि जब हार जाओ तो ईवीएम को लेकर रोना है, यह (कांग्रेस) तो अपने स्लेबस के मुताबिक चल रहे हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में सभी देशों से अच्छे और कारगर संबंध रहे है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
राहुल गांधी के डीएनए में देश को खंड-खंड करना है : मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़/नई दिल्ली/अंबाला, 21 नवम्बर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बाद एग्जिट पोल पर परिणामों को लेकर दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने आंकलन का पता है जो हरियाणा में भी ठीक था, महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा सरकार बनाएगी।
श्री विज आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कांग्रेस ने एक बार फिर से हरियाणा में 14 विधानसभा में ईवीएम हैक करने का आरोप लगाया है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस की झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी में चैप्टर है कि जब हार जाओ तो ईवीएम को लेकर रोना है, यह तो अपने स्लेबस के मुताबिक चल रहे हैं। ईवीएम कांग्रेस के जीने का सहारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम का नाम लेकर रोते रहेंगे और उनके पास कुछ है ही नहीं और ये तो हर चुनाव में होता है। जब भी कांग्रेस हारती है तो ईवीएम को लेकर रोती है। उन्होंने कहा यदि हरियाणा में ईवीएम खराब हुई तो इनके भी तो प्रत्याशी जीते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में सभी देशों से अच्छे और कारगर संबंध रहे है : विज
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मोदी जी को शायद 18 या 19 राष्ट्रों से वहां के सर्वोच्च राष्ट्र का सम्मान मिल चुका है और ऐसा सम्मान पाने वाले ये भारत के पहले प्रधानमंत्री है जिनको सभी राष्ट्रों से ऐसा सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी देशों से जो संबंध है वो मोदी जी के काल में अच्छे और कारगर रहे है।
राहुल गांधी के डीएनए में देश को खंड-खंड करना है : विज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि तेलंगाना में जातिगत गिनती का कार्य 70 प्रतिशत हो चुका है, पर ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी के डीएनए में देश को खंड-खंड करना है, पहले भी इन्होंने किया, इन्होंने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा कराया जोकि इतिहास की बड़ी घटना है। इन्होंने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा कराया, फिर 1984 में सिखों का कत्लेआम कराया। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है, तब हजारों लोग मारे गए थे। अब यह सारे देश को जातियों में बांटना चाहते हैं ताकि गांव से गांव वाला, गली से गली वाला, शहर से शहर वाला लड़े, यह ऐसा बीज बोना चाहते है। अनेकता में एकता भारत की विशेषता है और हमें एक बनकर व भारतीय बनकर रहना चाहिए।
भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है : विज
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के भाजपा द्वारा लोगों को आवास देने के वायदे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी सरकार बनी है और शैलजा क्यों परेशान हो रही है, भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है।
विनेश फोगाट के लापता होने के पोस्टर लगने पर मंत्री अनिल विज बोले, “मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं”
जुलाना में कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट के लापता होने के पोस्टर लगने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधानसभा सत्र में जब शपथ होनी थी तब वह आई थी और उसके बाद वह क्यों नहीं आई, इसके बारे वहीं बता सकती है और मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।