14 सांस्कृतिक विधाओं में 56 युवा कलाकार करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
आईबी कॉलेज पानीपत में होगा 45वां इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल
कुरुक्षेत्र, 12 नवंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को आईबी कॉलेज पानीपत में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के लिए केयू टीम रवाना हुई। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने यूटीडी एवं आईआईएचएस के युवा कलाकारों की टीम एवं कंटीजेंट इंचार्ज सहित अगुवाई करने वाले सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने केयू टीम को रवाना करने से पहले केयू परिसर स्थित महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन के जितने अवसर मिलते हैं उनका पूरा लाभ उठाकर शैक्षणिक संस्थान का नाम रोशन करना चाहिए।
कुरुक्षेत्र, 12 नवंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को आईबी कॉलेज पानीपत में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के लिए केयू टीम रवाना हुई। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने यूटीडी एवं आईआईएचएस के युवा कलाकारों की टीम एवं कंटीजेंट इंचार्ज सहित अगुवाई करने वाले सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने केयू टीम को रवाना करने से पहले केयू परिसर स्थित महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन के जितने अवसर मिलते हैं उनका पूरा लाभ उठाकर शैक्षणिक संस्थान का नाम रोशन करना चाहिए।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि छात्र कलाकारों की टीम मंगलवार को 8 एकल इवेंट व 6 ग्रुप इवेंट में प्रतिभागिता करेंगी जिसमें 56 विद्यार्थी कलाकार सहित 27 संगतकार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केयू यूटीडी व आईआईएचएस के युवा कलाकार कोरियोग्राफी, हरियाणवी ऑरकेस्ट्रा, ग्रुप सोंग हरियाणवी, क्लासिकल डांस सोलो, संस्कृत ड्रामा, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंट सोलो स्वर वाद्य व ताल वाद्य, फोक इंस्ट्रुमेंट हरियाणवी सोलो, फोक सोंग हरियाणवी सोलो, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, क्विज तथा सांग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
इस अवसर पर टीम के साथ कंटीजेंट इंचार्ज डॉ. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल, डॉ. मीनाक्षी सुहाग तथा डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. जया, डॉ. पूनम डबास, डॉ. दिविज गुगनानी, डॉ. वीर विकास, डॉ. राज रतन व शिखा मौजूद रहे।
इस अवसर पर टीम के साथ कंटीजेंट इंचार्ज डॉ. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल, डॉ. मीनाक्षी सुहाग तथा डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. जया, डॉ. पूनम डबास, डॉ. दिविज गुगनानी, डॉ. वीर विकास, डॉ. राज रतन व शिखा मौजूद रहे।