फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अल रयान के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में क्रोएशिया ने 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील को हराकर बाहर कर दिया। क्रोएशिया ने टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीता।
ब्राजील के रोड्रिगो और मार्किनोस पेनल्टी मिस कर गए। क्रोएशिया ने शुरुआती चारों पेनल्टी गोल में कन्वर्ट की। ब्राजील के गोलकीपर एक भी पेनल्टी सेव नहीं कर सके। क्रोएशिया अब 14 दिसंबर को सेमीफाइनल खेलेगा।
एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 था स्कोर
90 मिनट तक स्कोर लाइन 0-0 रही। लेकिन, एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दाग दिए। ब्राजील के नेमार और क्रोएशिया के लिए पेटकोविच ने गोल दागे। एक्स्ट्रा टाइम के बाद रिजल्ट निकालने के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। जिसमें क्रोएशिया जीत गया।
अब देखें पेनल्टी शूटआउट का रोमांच…
- 1-0 : क्रोएशिया के निकोला ब्लासिच ने सेंटर नेट में गोल दागा।
- 1-0 : ब्राजील के रोड्रिगो ने राइट बॉटम पर शॉट मारा। लेकिन, क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने इसे सेव कर लिया।
- 2-0 : क्रोएशिया के लोवारो माएर ने सेंटर नेट में शूट किया। ब्राजील के गोलकीपर एलिसन बेकर राइट साइड में कूद गए और गोल।
- 2-1 : ब्राजील के कैसेमिरो ने बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में गोल दागा।
- 3-1 : क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिच ने लेफ्ट कॉर्नर में गोल दाग टीम को बढ़त दिलाई।
- 3-2 : ब्राजील के पेड्रो ने बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में गोल दाग टीम की उम्मीदें बनाए रखीं।
- 4-2 : क्रोएशिया के मिस्लाव ओर्सिच ने बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में स्कोर किया।
- 4-2 : ब्राजील के मार्किनोस ने बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर शॉट मारा। गोलकीपर राइट साइड में कूद गए। लेकिन, बॉल गोलपोस्ट से टकरा कर वापस आ गई। इसी पेनल्टी मिस के साथ ब्राजील क्वार्टर फाइनल हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।