कुरुक्षेत्र 28 अक्टूबर सांसद नवीन जिंदल ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हाल में ई दिशा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा ली। इस दौरान उनके साथ विधायक अशोक अरोड़ा, विधायक मनदीप च_ा, उपायुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, जिला परिषद की चेयरपर्सन कवलजीत कौर उपस्थित रहे। सांसद ने कहा कि अधिकारी लंबित विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करें। अधूरे कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसी जिला से चुने गए हैं। इसलिए यहां विकास कार्यों में अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है। इसका फायदा उठाने में अधिकारी उनका सहयोग करें। अब वे नियमित रूप से अधिकारियों की बैठक लेंगे। उन्हें केवल आंकड़े नहीं, बल्कि रिजल्ट भी चाहिए। अधिकारी समस्या के साथ-साथ उसका समाधान लेकर भी उनके सामने आएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सभी का सहयोग जरूरी है। अकेले सरकार इतने बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकती। सांसद ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करे।  ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कायम रखने के लिए सांसद नवीन जिंदल ने  निर्देश दिए की गांवों में सफाई के लिए जो सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए है वे भी गांवों में सफाई व्यवस्था के कार्य को बेहतर तरीके से करे । यह सुनिश्चित करना पंचायत विभाग की जिम्मेदारी है।
सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल हर घर जल मिशन की भी समीक्षा ली। उन्होंने कहा कि
हमें जल की महत्वता को समझना चाहिए जल को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए।  उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि नए नल कनेक्शन पर मीटर लगाया जाए ताकि लोगों को पाने की अहमियत का पता चल सके वो बिल बचाने के लिए जरूरत के अनुसार ही पानी का प्रयोग करें। अधिकारियों ने सांसद को बताया कि सरकार के नियमों के अनुसार जिले में एक भी महाग्राम नहीं है। जिस पर उन्होंने कहा कि वे सरकार से बात करेंगे ताकि जिला के कम आबादी वाले गांव को महाग्राम वाली सुविधाएं मिल सकें और इन गांव में भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि लगाया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि प्रोजेक्ट अधूरे हैं या बजट की कमी है तो उनके संज्ञान में लाएं। वे सरकार से बात करके इन्हें पूरा करवाएंगे। सांसद ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ों के आसपास से अवैध गोबर कचरा डालकर किए गए अवैध कब्जे हटवाएं। आसपास से झाडिय़ां साफ की जाएं   इसके अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी सुनिश्चित करें कि पुलों के ऊपर होर्डिंग इत्यादि अवैध रूप से ना लगे हों। सांसद ने यहां तक भी कहा कि यदि अवैध रूप से किसी ने यदि उनके होर्डिंग भी लगाए हैं तो उन्हें भी उतरवा दिया जाए।
उन्होंने एनएचएआई विभाग से पिहोवा यमुनानगर रोड के फोरलेन की घोषणा को लेकर जो प्रक्रिया चल रही है उसके बारे भी जानकारी हासिल की। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया की डीपीआर लग चुकी है। इसके बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा। उसके बाद प्रक्रिया में लगभग 9 महीने का समय लगेगा।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से सांसद ने सवाल किया कि किसानों को खेतों में आग लगने से कैसे रोका जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों के मन की सभी शंकाएं दूर करें और उन्हें जागरूक करें कि वे आग ना लगाएं। नगर परिषद के ईओ से बात करते हुए सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि एलिवेटेड ट्रैक बनने के बाद नीचे खाली हुई जमीन पर किस तरह से पार्किंग, पार्क एवं स्ट्रीट वेंडर्स को जगह मिल सकती है। इस कार्य का प्लान तैयार करें। वे रेलवे मंत्रालय से जगह पर अनुमति के लिए बात करेंगे। बैठक में उपायुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला,अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, जिला परिषद चेयरपर्सन कवलजीत कौर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद, डीडीपीओ विकास कुमार, डीआरओ चेतना चौधरी, जीएम रोडवेज शेर सिंह, सीईओ जिला परिषद अशोक मुंजाल के साथ-साथ प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *