स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के  उपलक्ष्य में अम्बाला में आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव, अम्बाला, करनाल, हिसार मंडल के जिले 21 से 22 नवम्बर को करेंगे युवा महोत्सव में शिरकत, आयोजन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित की कमेटी, जिला समन्वयक एवं प्रिसिंपल भूपेन्द्र सांगवान ने ली अधिकारियों की बैठक
अंबाला, 24 अक्तूबर- 
 जिला युवा महोत्सव के समन्वयक एवं आईटीआई के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अम्बाला की पावन धरा पर सैंकड़ों युवा कलाकार अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगें। इन युवा प्रतिभाओं को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय हरियाणा की तरफ से एक विशेष मंच मुहैया कराया गया हैं। इस मंच के तहत अम्बाला में 21 व 22 नवम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा हैं। इस युवा महोत्सव में अम्बाला, करनाल व हिसार मंडल के जिलों से कलाकार पहुंचेगें। इस युवा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह वीरवार को आईटीआई संस्थान में कमेटी के सदस्यों और शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले जिला समन्वयक एवं प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह ने भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव स्वामी विवेकान्नद की जयन्ती अवसर पर 12 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक मनाएं जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव को लेकर प्रत्येक राज्य में जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। इस वर्ष जिला स्तरीय युवा महोत्सव का थीम इनोवेशन इन साईंस एण्ड टेक्नोलोजी थीम रखा गया हैं। इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी के सांझे सहयोग की जरूरत रहेगी।
उन्होंने कहा कि अम्बाला में 21 व 22 नवम्बर को होने वाले युवा महोत्सव में लोक  ग्रूप नृत्य, एकल लोक नृत्य, ग्रूप लोक गीत, एकल लोक गीत, कहानी, कविता, पेंटिंग, भाषण और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 16 जनवरी 2025 को 15 से 29 वर्ष के बीच होना चाहिए और अपनी विद्या में पूर्ण रूप से निपुर्ण होना चाहिए। इस युवा महोत्सव के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में 10 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया हैं। उन्होनें कहा कि सभी को मिलकर इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव को यादगार व सफल बनाना है तथा सभी को मेहनत व ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करना होगा। सभी अपने-अपने स्तर पर निर्धारित समयावधि में तैयारियां पूरी करना सुनिश्चत करेंगे।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह, एनएसएस के जिला अधिकारी विजय कुमार, धुराना राजकीय स्कूल की प्रिसिंपल रेनू बाला, राजकीय पीजी कॉलेज से पूनम राजौरा, डीएवी सीनियर सकै ण्डरी स्कूल अम्बाला शहर मंजीत कौर, देव समाज कॉलेज अम्बाला शहर से कीर्ति गुप्ता, एमडीएसडी कॉलेज अम्बाला शहर से रेनू शर्मा व एकता शर्मा, सैन्ट जैन कॉलेज से डॉ. विजय कुमार, राजकीय सीनियर सकैण्डरी स्कूल जलबेड़ा से विशाल शर्मा, राजकीय कॉलेज फॉर वुमन शहजादपुर से डॉ. पंकज कुमार, उप प्रधानाचार्य गुरू चरण शर्मा, जिला यूथ ऑफिसर एन.वाई.के., अर्शदीप आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *