समाज के बहुत से लोग सर्दी के मौसम में तथा त्यौहारों के अवसर पर गरीब व असहायों का सहयोग कर खुशियां बांटते हैं
कुरुक्षेत्र, 20 अक्तूबर : जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने रविवार को सत्संग में कहा कि त्यौहारों के सीजन के साथ मौसम भी परिवर्तित हो रहा है। सर्दियां शुरू हो रही हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोगों की सहायता व सहयोग करना समाज के हर वर्ग का दायित्व बनता है। इसके लिए समाज के सक्षम हर वर्ग को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए। महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि वे हर वर्ष देखते हैं कि सर्दी के मौसम में बहुत सी समाजसेवी संस्थाओं व लोगों द्वारा जरूरतमंदों की सहायता की जाती है। उनके इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। सर्दी के मौसम में गरीब, असहाय व जरूरतमंद की सहायता करना सबसे बड़ी पूजा व सेवा है। दरबार द्वारा भी श्रद्धालुओं के सहयोग से सैंकड़ों जरूरतमंद व असहाय लोगों की सर्दी के मौसम में सहायता की जाती है। महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल हमेशा मीठा होता है। दीपावली तथा अन्य त्यौहारों के अवसर पर कई समाजसेवी लोग गरीब तथा असहाय लोगों के बीच खुशियां बांटना अपना धर्म समझते हैं। ऐसा करने पर उन्हें मानसिक शांति मिलती है। कई लोग कभी कभी वृद्धाश्रमों में जाकर बच्चों एवं बुजुर्गों को मिठाई, कपड़े एवं अन्य प्रदान करते हैं, ताकि वे भी त्यौहार की खुशियों से महरूम न रहे। इस अवसर पर सतपाल शर्मा, संदीप शर्मा, सीसा शर्मा, पंकज शर्मा, आशु शर्मा, राममेहर शर्मा, चंद्रिक गोयल इत्यादि भी मौजूद रहे।