गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब में बैठक कर कड़े शब्दों मंे की निंदा
अम्बाला, 6 दिसम्बर: अम्बाला की सिख संगत द्वारा बैठक गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब अम्बाला शहर में हुई। जिसमें नई बनी हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के मनोनीत सदस्य सुदर्शन सिंह सहगल और भूपिन्द्र सिंह बिन्द्रा द्वारा सिख गुरू साहिबान और सिख इतिहास के बारे में गलत टिप्पणी करने के विरोध में कड़े शब्दों मंे निंदा की गई और जिसमें संगत ने फैसला लिया कि दिनांक 7.12.2022 को उपायुक्त अम्बाला को इस फैसले और मनोनीत सदस्यों द्वारा सिख धर्म के बारे में जो गलत टिप्पणी की गई है उसके विरोध में उपायुक्त महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा ताकि ज्ञापन द्वारा संगत ने जो रोष प्रकट किया है उसे सरकार तक पहुंचाया जाए तथा इन सदस्यों के खिलाफ 295-ए का मुकदमा दर्ज किया जाए और इसके अलावा संगत यह फैसला लिया कि इनके खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब पर भी अपील की जाएगी ताकि यह लोग आने वाले समय में ऐसी गलती न करें। यदि यह मैम्बर किसी भी गुरूद्वारा साहिब में प्रोग्राम करेंगे तो उसका संगत द्वारा सख्त विरोध किया जाएगा। अगर विरोध के समय कोई भी अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।