अंबाला कैंट- 18 सितम्बर , 2024 गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज,अंबाला छावनी के एन.सी. सी. विंग, एन. एस. एस. सेल, ब्लड बैंक तथा डिस्पेंसरी कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से कृमिनाशक तथा सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता पर राष्ट्रीय सेमिनार कराया गया । कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य, डॉ सीमा कंसल ने इस दिवस का उद्देश्य बताते हुए कहा “हालांकि ये दिवस 10 फरवरी को मनाया जाता है । इसे दुनिया का सबसे बड़ा कृमि मुक्ति कार्यक्रम माना जाता है,यह 2015 में भारत में शुरू किया गया था और इसका लक्ष्य लगभग 240 मिलियन बच्चों को लक्षित करना है। आज यह दिवस डी. जी. एच. इ. के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। आज इस कार्यक्रम के लिए दो प्रख्यात डॉक्टर (डॉक्टर गुलशन नागपाल कोस हॉस्पिटल तथा डॉक्टर जोगिन्दर सिंह सिविल अस्पताल) को आमंत्रित किया गया। दोनों ने उक्त विषय पर व्याख्यान दिया । दोनों डॉक्टर्स ने विषय पर गहन चिंतन किया तथा बच्चों में कृमि संक्रमण के समाधान को छात्रों से साझा किया। मंच संचालन डॉ के.के पुनिया द्वारा बहुत खूबसूरती से किया गया। डॉ एस.एस नैन (ए एन ओ बॉयज विंग्स ), डॉ तृप्ति शर्मा (सी.टी.ओ गर्ल्स विंग्स ), तथा डॉ सरोज बाला(एन. एस. एस. अध्यक्षा) ने बताया कि इस कृमि संक्रमण के हानिकारक प्रभाव तुरंत स्पष्ट नहीं हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ यह जीवन के लिए एक गंभीर खतरा बन सकता है। लगातार संक्रमण से बच्चों के विकास, पोषण, मानसिक क्षमताओं और सीखने पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। इस अवसर पर 91 छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही जिनमे से 61 एन.सी. सी. कैडेट्स रहे । इस अवसर पर छात्रों को कृमि नाशक दवाइयां भी वितरित की गयी।