थानेसर विस क्षेत्र से 1, लाडवा विस क्षेत्र से 5, पिहोवा विस क्षेत्र से 3, शाहबाद विस क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों ने वापिस लिया अपना नामांकन, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार चारों विस क्षेत्रों में प्रत्याशियों को आबंटित किए चुनाव चिन्ह, आदर्श चुनाव संहिता की सभी प्रत्याशी करे पालना
कुरुक्षेत्र/लाडवा/शाहबाद/पिहो
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि सोमवार को निर्धारित समय तक चली प्रक्रिया में चारों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित कर दिए गए है। यह सारी प्रक्रिया चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई। बकायदा इस सारी गतिविधि की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों व प्रत्याशियों के चुनावी एजेंटों से अपील करते हुए कहा कि वे भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता की ईमानदारी के साथ पालना करना सुनिश्चित करेंगे ताकि चुनावों को निष्पक्ष रुप से संपन्न करवाया जा सके।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम लाडवा नसीब कुमार ने कहा कि नामांकन कक्ष में सोमवार को आजाद उम्मीदवार जसविंद्र सिंह, आजाद उम्मीदवार रजनीश, आजाद उम्मीदवार राजकुमार पुत्र कुड़ा राम, आजाद उम्मीदवार कुलदीप सिंह, आजाद उम्मीदवार सुखविंद्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है तथा 3 प्रत्याशियों के नामांकन पहले ही रद्द हो चुके है। अब लाडवा विधानसभा में 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। चुनाव आयोग की हिदायतानुसार इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए है, जिनमें जननायक जनता पार्टी के विनोद कुमार शर्मा को चाबी, आम आदमी पार्टी के जोगा सिंह झाड्ू, भारतीय जनता पार्टी के नायब सिंह को कमल का फूल, कांग्रेस के मेवा सिंह को हाथ, इनेलो की सपना बड़शामी को चश्मा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के मान सिंह को फलों से युक्त टोकरी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के विक्रम सिंह सैनी को बांसुरी, राष्टï्रीय गरीब दल से सतीश कुमार को बल्लेबाज, भारतीय सर्वोदय पार्टी से सुभाष सैनी को गैस सिलेंडर, आजाद उम्मीदवार अशोक सैनी को आटो रिक्शा, आजाद उम्मीदवार प्रवीण कुमार को अलमारी, आजाद उम्मीदवार भजन सिंह को गन्ना किसान, आजाद उम्मीदवार राजकुमार को पेंडूलम, आजाद उम्मीदवार कश्यप रामचंद्र को हीरा, आजाद उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह चीमा को कैंची, आजाद उम्मीदवार संदीप गर्ग को टीवी रिमोट चुनाव चिन्ह शामिल है।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शाहबाद विवेक चौधरी ने कहा कि नामांकन कक्ष में निर्दलीय वर्षा, निर्दलीय प्रेम पाल, निर्दलीय सुनीता, निर्दलीय राजकुमार, निर्दलीय सीमा रानी, निर्दलीय जगमाल सिंह सहित 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है तथा 2 प्रत्याशियों के नामांकन पहले ही रद्द हा चुके थे। अब शाहबाद विधानसभा में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए है। चुनाव आयोग की हिदायतानुसार बाकी सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं, जिनमें जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार रजीता सिंह को चाबी, भारतीय जनता पार्टी के सुभाष चंद कमल का फूल, आम आदमी पार्टी की आशा रानी को झाड़्, बहुजन समाज पार्टी के चंद्रभान चौहान को हाथी, कांग्रेस के रामकरण को हाथ, मिशन एकता पार्टी की कांता देवी को कड़ाही, आजाद उम्मीदवार पवन कुमार को सेब, आजाद उम्मीदवार राजेश कनीपला को सीसीटीवी कैमरा, आजाद उम्मीदवार शिव नाथ को कैंची चुनाव चिन्ह शामिल है।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम थानेसर कपिल शर्मा ने कहा कि नामांकन कक्ष में आजाद उम्मीदवार करतार सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है तथा 4 प्रत्याशियों के नामांकन पहले ही रद्द हो गए थे। अब थानेसर विधानसभा में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए है। चुनाव आयोग की हिदायतानुसार बाकी सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए है, जिनमें जननायक जनता पार्टी से सूर्या प्रताप सिंह राठौड को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से तनुजा को हाथी, कांग्रेस से उम्मीदवार अशोक अरोड़ा को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से सुभाष सुधा को कमल का फूल, आम आदमी पार्टी से कृष्ण बजाज को झाड़ू, लोकतांत्रिक पाटी से उम्मीदवार जयवीर सिंह रंगा को केतली, आजाद उम्मीदवार अशोक कुमार को केलकूलेटर, आजाद उम्मीदवार मेहर को सेब, आजाद उम्मीदवार अभिषेक पूनिया को हॉकी और बॉल चुनाव चिन्ह शामिल है।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पिहोवा अमन कुमार ने कहा कि नामांकन कक्ष में आजाद उम्मीदवार गगनजोत सिंह संधू, आजाद उम्मीदवार जसतेज सिंह, आजाद उम्मीदवार अर्शपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है तथा 5 उम्मीदवारों के नामांकन पहले ही रद्द हो गए थे। अब पिहोवा विधानसभा में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं, जिनमें शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर )(सिमरनजीत सिंह मान) के कुलदीप सिंह को बाल्टी, इनेलो के बलदेव सिंह को चश्मा, आम आदमी पार्टी के गैहल सिंह को झाड़ू, कांग्रेस के मंदीप च_ïा को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के जय भगवान कमल का फूल, जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार सुखविंदर कौर को चाबी, संयुक्त संघर्ष पार्टी के गुरनाम सिंह को आटो रिक्शा, आजाद उम्मीदवार रजत शर्मा को गैस सिलेंडर, आजाद उम्मीदवार श्याम लाल को बिजली का खंबा चुनाव चिन्ह शामिल है।