करनाल, 23 अगस्त- करनाल के नवनियुक्त एडीसी यश जालुका ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। उन्होंने सर्वप्रथम एडीसी स्टॉफ की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पदभार संभालते ही एडीसी यश जालुका ने कहा कि उनसे जुड़े विभागों के कार्यों को तत्परता के साथ पूरे करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी ताकि आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागाध्क्षों को हिदायतें भी दी कि आमजन से जुड़े कार्यों में कतई कोई लापरवाही या कौताही न बरतें।
बता दें कि एडीसी यश जालुका 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वें बतौर एसडीएम नारायणगढ़ और एसडीएम जगाधरी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।