बवानीखेड़ा। पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे गांव बलियाली निवासी बदमाश अनूप उर्फ किरोड़ी ने वीरवार सुबह खेतों में जाकर फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वह 28 दिन की पेरोल पर घर आया था और वीरवार को उसे लौटना था।
पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बलियाली निवासी 43 वर्षीय अनूप उर्फ किरोड़ी पिछले 17 वर्षों से सिवानी में हुई पुलिस कर्मचारी की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा था।
28 दिन की पेरोल पर आया था कैदी
सूचना मिलते ही गांव के अन्य व्यक्ति व उसके पिता, भाई खेताराम व अन्य तालाब पर पहुंचे। थाना प्रभारी शिव कुमार सहित पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस पर बवानीखेड़ा थाना व अन्य कई जगह विभिन्न संगीन मामले दर्ज थे। इनमें धमकी देना, लूटमार करना, डकैती करना, गाड़ी छीनना व जानलेवा हमला करना आदि के तहत मामले दर्ज थे।
28 दिन की पेरोल पर आया था कैदी
पुलिस जानकारी के अनुसार अनूप 16 अप्रैल को भिवानी जेल से 28 दिन की पेरोल लेकर अपने घर बलियाली आया था। वीरवार को उसे वापस जिला जेल पहुंचना था, लेकिन वीरवार सुबह करीब 11 बजे घर से दूर खेतों में बने मेसर नामक तालाब के किनारे खड़े पेड़ पर गले में रस्सी डालकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।