एचएसवीपी की जमीन पर 5 एकड़ में संत शिरोमणि गुरु रविदास भवन, 3 एकड़ में सिख संग्रहालय व 2 एकड़ भूमि पर ज्योतिबा फूले संग्रहालय का होगा निर्माण, संस्थाओं के प्रतिनिधियों से प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर की चर्चा, समाज के नागरिकों के सुझावों के अनुसार बनाएं जाएंगे भवन और संग्रहालय
कुरुक्षेत्र,14 मई। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर गांव उमरी के सेक्टर 33 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर भव्य संग्रहालय और भवनों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद कुरुक्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और समाज के नागरिकों को सिख गुरुओं के इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा और संत शिरोमणि गुरु रविदास और माता सावित्री बाई ज्योतिबा फूले जैसे महान व्यक्तित्व के जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी मिलेगी।
उपायुक्त नेहा सिंह बुधवार को लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में सम्बन्धित समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले गुरुद्वारा छठी पातशाही के मैनेजर हरमीत सिंह, गुरुद्वारा रविदास मंदिर एवं धर्मशाला से सूरजभान नरवाल, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी से गांव उमरी के सेक्टर 33 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर एक ही जगह पर 3 प्रोजैक्ट को पूरा किया जाएगा। इस जगह पर 5 एकड़ भूमि पर संत शिरोमणि गुरु रविदास भवन का निर्माण किया जाएगा, 3 एकड़ भूमि पर सिख संग्रहालय और 2 एकड़ भूमि पर माता सावित्री बाई ज्योतिबा फूले का भी संग्रहालय के निर्माण के लिए चर्चा की और सुझाव आमंत्रित किए।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से समाज के प्रतिनिधियों के माध्यम से आने वाले सुझावों को प्रोजैक्ट में शामिल करने के लिए जो तथ्य सामने आएंगे उन तथ्यों को सरकार के पास भेजा जाएगा। इन प्रोजैक्ट के लिए जो चर्चा की है उस चर्चा में यह तथ्य सामने आए है कि सिख संग्रहालय मेंं सिखों के सभी 10 गुरुओं के इतिहास को रखा जाए, लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए, वर्चउल गैलरी का निर्माण, कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर चरण रखने वाले सभी गुरुओं का इतिहास और गुरुद्वारों की फोटो सहित डिटेल, हरियाणा में जाने माने सिख समुदाय के महान लोगों के बारे में भी दर्शाया जाए। इसके लिए आनंदपुर साहब के पास बने सिख संग्रहालय 8वां अजूबा के साथ-साथ सभी पांचों तख्तों की विजिट करने पर भी चर्चा की गई है।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास को लेकर काशी वारणसी में बनाएं गए संग्रहालय, जालंधर के पास भल्ला में बने संग्रहालय का विजिट करने पर भी विचार विर्मश किया गया। इसके साथ ही माता सावित्री बाई ज्योतिबा फूले के संग्रहालय और भवन का निर्माण करनेे के लिए सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी से विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर एडीसी सोनू भट्टï, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह,एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता कैलाश, एसडीओ सुखविन्द्र, जेई जोगिन्द्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।