उपायुक्त नेहा सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने किया नवनिर्मित बैठक कक्ष का उद्घाटन, सरकार तीन गुणा गति से कर रही है पिहोवा का विकास
पिहोवा 12 मई । उपमंडल पिहोवा कार्यालय को प्रदेश सरकार की तरफ से नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हाल की सौगात दी गई है। इस कॉन्फ्रेंस हाल का फायदा चैत्र चौदस मेला, अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव जैसे बड़े कार्यक्रम के दौरान मिलेेगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की जनसभाओं के साथ-साथ अन्य वीवीआईपी लोगों के दौरे के दौरान भी इस कक्ष का फायदा उपमंडल प्रशासन को मिलेगा।
उपायुक्त नेहा सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने सोमवार को नवनिर्मित बैठक कक्ष का विधिवत रूप से उदघाटन किया। उपायुक्त कुरुक्षेत्र नेहा सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने कहा कि जनता के हित के लिए प्रशासन द्वारा लगातार बैठकें आयोजित की जाती हैं, जिनमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाती है। इसके अतिरिक्त उपमंडल पिहोवा धर्मनगरी होने के कारण यहां पर वर्ष भर विभिन्न मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित वीआईपी की बैठकें एक साथ आयोजित की जाती हैं।
डीसी नेहा सिंह ने उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय के बैठक कक्ष का उद्घाटन करने उपरांत कहा कि उपमंडल कार्यालय पिहोवा में लगातार विभिन्न बैठकों का आयोजन किया जाता है। इन बैठकों में समाधान शिविर तथा अन्य मेलों से संबंधित बैठकें भी होती हैं। कई बार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त नगरपालिका के पार्षद, समाजसेवी तथा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की बैठकें एक साथ आयोजित की जाती हैं, जिसके लिए काफी जगह की आवश्यकता होती है। उपमंडल अधिकारी कार्यालय में नवनिर्मित बैठक कक्ष में अब इस प्रकार की समस्या नहीं आएगी। उपायुक्त ने इस मौके पर एसडीएम पिहोवा कपिल कुमार को उपमंडल कार्यालय में बनाए गए नये बैठक कक्ष तथा उपमंडल में हो रहे विकास कार्यों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे बैठक कक्षों में सभी विभाग एक जगह उपस्थित होकर जनता के हित में विकास कार्यों को कर सकते हैं।
अस्वस्थ होने के बावजूद जनसेवा करने के उद्देश्य से भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि उपमंडल कार्यालय में बने बैठक कक्ष में आमजन की समस्याओं के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा उनकी समस्याओं को विभिन्न विभागों द्वारा एक ही जगह पर निपटाया जाएगा। मुख्यमंत्री हरियाणा तथा अन्य वीआईपी के लाईव तथा कान्फ्रेंस पर जुडऩे के लिए इस बैठक कक्ष में वीडियो कान्फ्रेसिंग का इंतजाम किया गया है। इसके अतिरिक्त बैठक कक्ष में लगे प्रोजेक्टर से समय-समय पर विकास कार्यों की विभिन्न प्रेजेंटेशन भी दिखाई जाएंगी। एसडीएम कपिल शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए नवनिर्मित बैठक कक्ष के प्रोजैक्ट पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कक्ष उपमंडल पिहोवा के लिए फायदेमंद होगा। इस बैठक में नगरपालिका के चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, डीएसपी निर्मल सिंह, तहसीलदार विनती, नगरपालिका सचिव मोहन लाल, बीडीपीओ अंकित पुनिया, उप-प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, ब्लाक समिति चेयरमैन पिंकी देवी, पूर्व पार्षद रामधारी शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश पुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष साधु राम सैनी, पार्षद विकास चोपड़ा, रविकांत, जयपाल बबी, गगन टांक, विभिन्न गांवों के सरपंच, भाजपा नेता लाडीपाल, हरिओम अग्रवाल, समाजसेवी हन्नु चक्रपाणि, मनमोहन चक्रपाणि सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।