बाबैन, 10 मई : बाबैन थाना के गांव कलाल माजरा में एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह उसका शव कमरे में चुन्नी के साथ पंखे पर लटका मिला। उधर, उसके पति संदीप ने भी करीब 20 किलोमीटर दूर थाना केयूके एरिया में जाकर फंदा लगाया, मगर गोताखोर प्रगट सिंह ने मौके पर पहुंच उसे नीचे उतारकर अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने आज महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों काे सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक, खेड़ी गादियाना की रहने वाली दीक्षा (20) की शादी पिछले साल 26 अक्टूबर को कलाल माजरा के संदीप के साथ हुई थी। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि संदीप अपनी पत्नी दीक्षा के करेक्टर पर शक करता था। इस वजह से संदीप उनकी बेटी के साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था। रात को भी उनके बीच झगड़ा हुआ था।
पति संदीप पर FIR दर्ज
उधर, थाना बाबैन के कार्यकारी SHO बलबीर दत्त ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल इकट्‌ठा करवाए हैं। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दीक्षा के पिता जयपाल निवासी खेड़ी गादियान कुरुक्षेत्र की शिकायत पर संदीप के खिलाफ आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।
सूचना पर पहुंचा मायका पक्ष
सूचना पाकर मायका पक्ष के लोग बेटी के ससुराल कलाल माजरा पहुंचे। यहां पर दीक्षा का शव लॉबी में पड़ा था। वे मौके पर पहुंचे तो उनका दामाद संदीप गैर हाजिर था। हालांकि संदीप ने ही अपनी सास को फोन करके दीक्षा की मौत की सूचना दी थी।
बचगांव जाकर लगाया फंदा
उधर, संदीप ने करीब 20 किलोमीटर दूर बचगांव में नहर के पुल के पास परने से पेड़ पर फंदा लगाया। सूचना पाकर गोताखोर प्रगट सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर फंदे काे काटकर नीचे उतारकर LNJP अस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंचाया। थाना केयूके SHO दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से संदीप का रुक्का मिला था, मगर पुलिस मौके पर जाने से पहले ही संदीप अस्पताल से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *