9 मई को सालवन गांव में आयोजित होने वाला महाराणा प्रताप जंयती कार्यक्रम भी स्थगित
असंध / करनाल, 8 मई। असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि देश की सुरक्षा और युद्ध की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रस्तावित सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। इसी प्रकार से 9 मई को करनाल जिला के सालवन गांव में होने वाले राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जंयती कार्यक्रम के आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने अनाज मंडी सालवन कार्यक्रम स्थल पर मीडिया से बातचीत करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पहलगाम हमले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए हमारे निर्दोष लोगों की मौत का बदला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट करके लिया है। इस समय भारत और पाकिस्तान में युद्ध की स्थिति है और देश की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार द्वारा सभी बड़े कार्यक्रमों के आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं। इसी प्रकार से 9 मई को महाराणा प्रताप जंयती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि सभी अपने घरों, गांव, शहरों में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के स्थगित होने से जिन जिन को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है वे चिंता न करें, क्योंकि हम सब के लिए हमारा देश, हमारा राष्ट्र प्रथम स्थान पर है, इसलिए यह हम सब का कर्तव्य है कि हम देश के साथ खड़े हों , देश का हर युवा, पुरूष, महिला, बच्चा व पूरा समाज देश के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।
एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैंने स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित किया था और लोगों ने मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन भी दिया था। परंतु अब इस कार्यक्रम के स्थगित होने पर मैं उन सबसे कहना चाहता हूं कि वे चिंता न करें, हम फिर से इस प्रकार के कार्यक्रम करेंगे और पूरे हर्षोल्लास और जोश के साथ महाराणा प्रताप जयंती मनाएंगे। लेकिन अब इस स्थिति में हम देश के साथ खड़े हैं और देश हमारे लिए प्रथम है।