करनाल, 8 मई। करनाल मंडल आयुक्त श्री राजीव रतन की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व न्यायालय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक का आयोजन करनाल मंडल कार्यालय में किया गया। बैठक में जिला करनाल, कैथल व पानीपत के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
मंडल आयुक्त श्री राजीव रतन ने सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने न्यायालयों में लंबित राजस्व न्यायालय के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटान करें। उन्होंने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को पिछले दो वर्षों से लंबित पड़े हुए मामलों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने न्यायालयों के कोर्ट केसों की मासिक प्रगति रिपोर्ट और राजस्व न्यायालय के संचालन का दिन व समय निश्चित कर कार्यालय को अवगत कराए, ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।
मंडल आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी राजस्व न्यायालय में नियुक्त रीडर का स्थानांतरण 6 माह से पूर्व न किया जाए।