पानीपत। विद्यानंद कॉलोनी में मंगलवार तड़के तीन बजे मां-बेटी ने जहर निगल जान दे दी। महिला पति और बड़े बेटे से प्रताड़ित थी। वह छह साल से पति से अलग विद्यानंद कॉलोनी में बेटी के साथ रहती थी। जिला नागरिक अस्पताल में बेटी व निजी अस्पताल में मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

मृतका की पहचान विद्यानंद कॉलोनी निवासी गीता (50) व उनकी बेटी तन्नू (22) के रूप में हुई। पुलिस ने गीता के भाई के बयान पर पति रमेश व बड़े बेटे मुकुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। खटीक बस्ती निवासी गुलाब ने बताया कि बहन गीता की शादी 30 साल पहले रमेश से हुई थी। 

तीन बच्चों की मां थी मृतका

रमेश मूल रूप से बागपत के गांव रमाला का रहने वाला है। गीता दो बेटों और एक बेटी की मां थी। छह साल पहले रमेश और गीता में घरेलू कलेश हुआ था। गीता बेटी तन्नू के साथ अलग रहने लगी थी। रमेश बेटे मुकुल के साथ रहता था। छोटा बेटा अंशु पत्नी के साथ दूसरी जगह रहता था। 

गीता फैक्टरी में काम करती थी। रमेश व मुकुल अक्सर गीता व तन्नू को परेशान करते थे। उसके पास कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे। मां व बेटी इनसे परेशान हो चुकी थी। मंगलवार तड़के लगभग तीन बजे दोनों ने जहर निगल लिया। जब तबीयत अधिक बिगड़ी तो तन्नू ने कॉल कर पड़ोसी संजय को बताया। 

कमरे से बरामद हुई सल्फास की खाली डिब्बी

पड़ोसी ने यहां पहुंच लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और पुलिस व रमेश को इसकी सूचना दी। कमरे में मां-बेटी चारपाई पर बेसुध पड़ी थी। इनके पास सल्फास की खाली डिब्बी रखी थी। पड़ोसी दोनों को जिला नागरिक अस्पताल में लेकर आए यहां डाक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। 

मां को रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। स्वजन उसे पीवीआर के सामने निजी अस्पताल में गए। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। विद्यानंद कॉलोनी में शवों का अंतिम संस्कार किया। 

कमरे में मेज पर मिला सुसाइड नोट

कमरे में मेज पर सुसाइड नोट रखा था। इसमें बीए पास तन्नू ने लिखा था कि वह पिता रमेश और बड़े भाई मुकुल से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं। उनकी मौत का जिम्मेदार ये दोनों ही है। इस पर दोनों ने अपने हस्ताक्षर भी किए थे। 

हमारा कसूर नहीं, हम तो बात भी नहीं करते थे आरोपित रमेश कुमार ने बताया कि वह 2018 से गीता से अलग रहते थे। वह तो उन्हें कॉल तक भी नहीं करते थे। उनको गीता व तन्नू से कोई लेना देना नहीं था। उन्हें सुबह तीन बजे दोनों के जहर खाने की सूचना पड़ोसी संजय से मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *