करनाल, 6 मई। सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गत दिवस जिला के प्राइवेट एमटीपी केंद्रों की बैठक ली गई जिसमें सभी प्राइवेट एमटीपी केंद्रों की स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
बैठक में नोडल अधिकारी एमटीपी ने बताया कि एमटीपी सैन्टर में जो भी गर्भवती महिला जिनकी पहली सन्तान लडक़ी है और वो आरपीओसी या मिस्ड अबॉर्शन के साथ आती है तो उनकी सूचना तुरन्त सिविल सर्जन कार्यालय में देना सुनिश्चित करें और गर्भवती महिला का पूरा रिकार्ड गोपनीय रखा जाए। सिविल सर्जन ने जिला के लिंग अनुपात को सुधारने के लिए अपील करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रूपये की नकद राशि दी जाएगी और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।