जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने की दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में एंटी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गांधीनगर वासीयान दो महिलाओं को काबू करके उनके कब्जे से 14 किलोग्राम गांजापत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है।जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 मई 2025 को एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, पवन कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, ईएसआई जगपाल व महिला सिपाही शिवानी तथा रश्मि की टीम एंटी नारकोटिक सैल में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांधीनगर वासी दो महिलाएं गांजापत्ती बेचने का काम करती हैं। महिलाएं यूपी व दिल्ली से सस्ते दामों में चूरापोस्त खरीदकर हरियाणा में महंगे दामों में बेचती है। आज भी दोनों महिलाएं यूपी से गांजापत्ती खरीदकर अम्बाला से बस द्वारा पीपली आयेंगी। अगर पीपली बस अड्डे के पास निगरानी की जाये तो दोनों महिलाओं के पास से भारी मात्रा मी चूरापोस्त बरामद हो सकता है। मौका पर राजपत्रित अधिकारी मनोज मेहता एईटीओ कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। कुछ देर बाद पुलिस टीम को पीपली बस अड्डे के पास दो महिलायें अम्बाला की तरफ से आती हुई दिखाई दी। महिला पुलिस की सहायता से पुलिस टीम ने दोनों महिलाओं को काबू करके उनका पता पूछने पर उन्होंने अपना पता गांधीनगर थानेसर बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने महिला पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 14 किलोग्राम गांजापत्ती बरामद हुआ। महिला आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। महिला आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।