पंजाब की ओर से कम छोड़े जा रहे पानी का असर बुढेड़ा हेड पर भी साफ दिखाई दे रहा है। कम पानी आने के कारण यहां सिरसा ब्रांच नहर के गेट बंद कर दिए गए हैं।
यहां से केवल एसवाईएल व नरवाना ब्रांच करनाल नहर में पानी चल रहा है। नहर विभाग का कहना है कि सिरसा ब्रांच नहर में इंद्री की ओर से डायवर्जन कर पानी भेजा जा रहा है।
वहीं हाबड़ी नहर भी बंद है। पंजाब से 3500 क्यूसेक के बदले केवल 1500 क्यूसेक पानी मिल रहा है। सिंचाई विभाग के अनुसार, पंजाब की ओर से पूरा पानी आने पर बुढेड़ा हेड पर करीब पांच हजार क्यूसेक जलस्तर हो जाता है। इस समय हालात ऐसे हैं कि पंजाब आधा पानी भी नहीं दे रहा है।
पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा गया तो आने वाले दिनों में पानी के लिए हाहाकार मचना तय है। अभी नरवाना ब्रांच करनाल में 1500 क्यूसेक और एसवाईएल में 1650 क्यूसेक पानी चल रहा है। नहर विभाग के कनिष्ठ अभियंता राहुल ने बताया कि बुढेड़ा हेड पर पांच हजार क्यूसेक पानी की क्षमता है।
सिरसा ब्रांच नहर की ओर से पानी