सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

करनाल, 2 मई। एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 से 11 मई तक स्थानीय कर्ण स्टेडियम में किया जाएगा। इस खेल प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में महिला तथा पुरूष खिलाड़ियों के कबड्डी व खो-खो के खेल शामिल किए गए हैं। सांसद खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित तैयारियां समय पर पूरी करवाना सुनिश्चित करेंं।
एसडीएम अनुभव मेहता शुक्रवार को अपने कार्यालय में सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांसद खेल प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ियों के माध्यम से महिलाओं तक इन खेलों की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इन खेलों में भाग ले सकें। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीडीपीओ और सरपंचों के माध्यम से गांवों में इस खेल प्रतियोगिता का प्रचार किया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों की वेरिफिकेशन इत्यादि का कार्य पूरी सावधानी से करें। इसके साथ ही खेल विभाग तय मानदंडों के अनुसार सभी मैच करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, फायर ब्रिगेड की टीम, अस्थाई शौचालय के साथ-साथ अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरी करना सुनिश्चित करेंं।
उन्होंने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता लोगों को खेलों के साथ जोडऩे का माध्यम है। सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है। सांसद खेल प्रतियोगिता में विजेता टीमों को नकद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे, प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 51 हजार रुपये, दुसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिभागी टीमों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं करनाल सांसद के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, डीइओ सुदेश ठकराल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद, डीपटीसीइओ रोजी, कबड्डी कोच हामिद तोमर सहित अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *