नायब सैनी ने कहा कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है। अगर पंजाब प्यासा रहा, तो हम अपने हिस्से का पानी काटकर पंजाब को दे देंगे, यह हमारी संस्कृति है। वर्षा का पानी बर्बाद होगा, यह पाकिस्तान जाएगा, हम उन लोगों को पानी क्यों दें जिन्होंने हमारे लोगों की जान ली।
वह वीरवार को पंचकूला में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवंत मान से मेरी बात हुई है। वह साधारण परिवार से आए हैं। उन्हें पता है कि मां कैसे सर पर मटका रखकर दो किलोमीटर दूर से पानी लेकर घर आती है।Preview (opens in a new tab)
‘सीएम मान को केजरीवाल की बात नहीं माननी चाहिए’
मान साहब को चाहिए उनकी (अरविंद केजरीवाल) की बातों में न आएं। उन्हें अपने विवेक से काम करना चाहिए। पंजाब के लोगों ने उन्हें विश्वास मत दिया है। आप द्वेष पैदा मत करें। ये प्राकृतिक स्रोत है, ये मेरा पानी है। इसकी व्यवस्था करें कि और पानी आ जाए। पानी से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।