विधायक जगमोहन आनन्द ने पहुंचकर बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला
करनाल 1 मई।
वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा द्वारा संचालित भिवानी छात्रावास के पूर्वोत्तर राज्यों से आकर एकलव्य छात्रावास में शिक्षण संस्कार ग्रहण कर रहे बाल गोपालों ने अपनी आवपूर्ण प्रस्तुतियों से पूर्वोत्तर की संस्कृति का परिचय कराया। पूर्वोत्तर के छात्रों ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। आज प्रातः ये छात्र नगर में पहुंचे थे और इनको दो-दो की टोली में विभिन्न परिवारों में ठहराने की व्यवस्था की गयी ताकि यह हरियाणवी जीवन दर्शन को समझ सके।
इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के राजेश कुमार ने वनवासी कल्याण आश्रम की 1952 से आरंभ हुई यात्रा द्वारा 12 करोड़ वनवासी वन्धुर्यो के सर्वागीन विकास के लिए किये जा रहे कार्यों का चित्र प्रस्तुत किया । आश्रम द्वारा संचालित शिक्षा, चिकित्सा, कृषि विकास, आर्थिक विकास, श्रदा जागरण, खेलकूद जैसे 21000 सेवा प्रकल्पों द्वारा 2 करोड़ वनवासी वन्धुओं को लाभान्बित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में हरियाणा जैसे गैर वनवासी क्षेत्र, भिबानी एवं फरीदाबाद में पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों की शिक्षा हेतु दो छात्रावासों का सञ्चालन समाज के सहयोग से हो रहा है। छात्र जितना पढ़ना चाहता है उसके अनुसार कल्याण आश्रम समाज के आर्थिक सहयोग से व्यवस्था करता है। इसके अतिरिक्त झारखण्ड राज्य में चलने वाले विभिन्न प्रकल्पों के लिए आर्थिक सहयोग हरियाणा के दानी सज्जनों द्वारा किये गये आर्थिक सहयोग से पूर्ण होता है।
कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक जगमोहन आनन्द, मुख्य अतिथि एसपी चौहान, विशिष्ट अतिथि सरदार गुरजीत सिंह व करनाल के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष जगमोहन आनन्द ने अपने उद्‌बोधन में कल्याण आश्रम के द्वारा किये जा रहे राष्ट्र कल्याण के कार्यों की प्रशंसा की एवं समाज के समर्थ लोगों से आह्वान किया कि कल्याण आश्रम के राष्ट्र निर्माण के लिए किये जा रहे कल्याणकारी कार्यों में संस्था को आर्थिक सहयोग करें। जिला अध्यक्ष सजय अरोड़ा ने आये हुए सभी अतिथियों एवं कॉलेज प्रबंधन का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में विशेष रूप से कपिल अनेजा, सुधीर जी, श्री महेंद्र जी, श्री विकास यादव, शाम सुन्दर,  भारत जी,  नवनीत अरोड़ा, सतीश शर्मा ने मंच संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *