करनाल, 1 मई। प्रवर अधीक्षक डाकघर पंकज कुमार मीणा ने बताया कि भारत सरकार के संचार मंत्रालय (डाक विभाग) ने वीरवार को एक नई डाक सेवा ‘ज्ञान पोस्ट’ का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह शैक्षणिक और सांस्कृतिक सामग्री की आसान और सस्ती डाक सुविधा है जो कि छात्रो, शिक्षण संस्थानों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस सेवा के अंतर्गत पुस्तके एवं शिक्षण सामग्री कम दरों पर भेजी जा सकेगी।
प्रवर अधीक्षक डाकघर पंकज कुमार मीणा ने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से उन पुस्तकों के लिए है जो सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोडों, विश्वविद्यालयों एवं सरकार के अधीन स्वायत्त निकाय और सांविधिक निकाय द्वारा पाठ्यक्रम में निर्धारित हो, सामाजिक, सांस्कृतिक या धार्मिक विषयवस्तु से संबंधित हो या विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में प्रयुक्त हों।
प्रवर अधीक्षक डाकघर पंकज कुमार मीणा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सीखने और ज्ञान साझा करने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया ‘ज्ञान पोस्ट’ भारत के विशाल डाक नेटवर्क के माध्यम से पुस्तकें और मुद्रित शैक्षिक सामग्री भेजने के लिए किफायती विकल्प प्रदान करता है। इस सेवा की कीमत व्यापक पहुँच को प्रोत्साहित करने के लिए तय की गई है।
उन्होंने बताया कि ‘ज्ञान पोस्ट’ के तहत भेजी जाने वाली पुस्तकों और मुद्रित शैक्षिक सामग्रियों के पैकेट पर ज्ञान पोस्ट स्पष्ट जरूर किया जाना चाहिए। पैकेजों को बेहद किफायती दरों पर भेजा जा सकता है, 300 ग्राम तक के पैकेट के लिए केवल 20 से शुरू होकर और 5 किलोग्राम तक के पैकेट के लिए अधिकतम 100 (लागू करों के अनुसार), ‘ज्ञान पोस्ट’ के अंतर्गत केवल गैर-वाणिज्यिक, शैक्षणिक सामग्री ही पात्र होगी। उन्होंने बताया कि ट्रैक किया जा सकेगा और लागत प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सतही माध्यम से परिवहन किया जा सकेगा। व्यावसायिक या वाणिज्यिक प्रकृति के प्रकाशन, या विज्ञापन (आकस्मिक घोषणाओं या पुस्तक सूचियों के अलावा) वाले प्रकाशन इस सेवा के अंतर्गत स्वीकार नहीं किए जाएँगे। प्रत्येक पुस्तक पर निर्धारित शर्तों के अनुसार मुद्रक या प्रकाशक का नाम होना चाहिए। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नजदीकी डाकघर से संपर्क करें।