शुरुआती दौर मे जाट धर्मशाला मे शुरु करेंगें बच्चों के लिए लाईब्रेरी : कृष्ण श्योकंद
—–
बोले, चुनाव से पहले किए हर वायदे को करेंगें पूरा, बुजुर्गों के बताए मार्ग पर चलकर करेंगें समाज की सेवा
कुरुक्षेत्र, 1 मई। जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र के नवनियुक्त प्रधान कृष्ण श्योकंद ने पूरे पैनल के साथ गुरुवार को जाट धर्मशाला मे पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होने धर्मशाला मे धन्ना भगत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर पूजा अर्चना की। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रधान कृष्ण श्योकंद ने कहा कि समाज के लोगों ने उनके पैनल को जो जिम्मा सौंपा है, उसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगें। उन्होने स्पष्ट किया कि चुनाव 30 अप्रैल को सम्पन्न हो गए हैं, धर्मशाला मे व समाज मे कोई गुटबाजी नही है। शांतिप्रिय तरीके से चुनाव सम्पन्न हुए हैं, इसके लिए वे समाज के लोगों का धन्यवाद करते हैं। उन्होने कहा कि वे सभी पुरानी कार्यकारिणी सदस्यों व समाज के वरिष्ठ लोगों से सलाह मश्वरा करके धर्मशाला के कार्यों को गति देने का कार्य करेंगें। चुनाव से पूर्व उन्होने जो वायदे समाज के सामने किए हैं, एक-एक कार्य को वे करने का काम करेंगें। उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, खेल व स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा। इस मौके पर उनके साथ नवनियुक्त उपप्रधान बन्नी सिंह ढुल, सचिव हरकेश सहारण बारना, सहसचिव होशियार सिंह बारवा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नैन, कार्यकारिणी सदस्य गंगाबिशन सहारण, रमेश मलिक, ऋषिपाल नैन, बलविंद्र संगरोहा व जितेंद्र कैंदल मौजूद रहे।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रधान कृष्ण श्योकंद ने कहा कि शुरुआत दौर मे ही वे समाज के लोगों से सलाह करके यहां एक बडे स्तर की लाईब्रेरी खोलने का काम करेंगें जिसमे बच्चे परिक्षाओं की तैयारी सुचारू रूप से कर सकें व देश का नाम रोशन कर सकें। इतना ही नही समाज के बच्चों के लिए हाईलेवल का कोचिंग इंस्टीट्यूट खोला जाएगा। जो बच्चे दिल्ली व चंडीगढ मे जाकर कोचिंग का खर्च वहन नही कर सकते, वे बच्चे यहां कोचिंग प्राप्त कर सकेंगें। उनकी टीम का पूरा फोकस शिक्षा, खेल व स्वास्थ्य पर रहेगा। खेलों में अग्रणी आने वाले बच्चों का हौंसला बढाने के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा। बच्चे किस प्रकार से खेलों में आगे बढें, इसके लिए भी जो बेहतर हो सके, वह कार्य किए जाएंगें। जाट धर्मशाला गैर राजनितिक संस्था है, किसी प्रकार की राजनीति को हावी नही होने दिया जाएगा।
—–
सेवानिवृत्त अधिकारियों की समिति बनाएंगें : श्योकंद
प्रधान कृष्ण श्योकंद ने ऐलान किया कि बेशक चुनाव मे कुछ ही कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए हैं लेकिन इनके अलावा ओर सदस्यों को इसमे जोड़ा जाएगा। समाज के वरिष्ठ लोगों व सेवानिवृत्त अधिकारियों को इस टीम मे शामिल किया जाएगा। सभी वरिष्ठ लोग मिलकर जाट धर्मशाला व समाज के लिए कार्य करेंगें। उनका प्रयास रहेगा कि अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर काम करेंगें। सभी 36 बिरादरी के साथ मिलकर समाजहित के कार्य किए जाएंगें। जाट धर्मशाला को बुजुर्गों ने अपने खून पसीने से सींचा है, इसे ओर आगे बढाने का काम करेंगें। इस मौके पर सुरेंद्र पहलवान ईशाक, पूर्व सरपंच कर्मबीर घराड़सी, टेकचंद बारना, कुलदीप, राजेंद्र हथीरा, ईश्वर, बलबीर सिंह, मा. रोशन लाल सहित अन्य मौजूद रहे।